वजन घटाने के लिए पी रहे हैं जीरा वॉटर? जानें कब और कैसे पिएं

3 hours ago 1

जीरा का सेवन भारतीय किचन में काफी आम है. जीरा खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. आयुर्वेद में जीरा के कई फायदों के बारे में बताया गया है. वजन कम करने के लिए जीरा को काफी लाभकारी माना जाता है. बीते कुछ समय में जीरा वॉटर काफी ज्यादा फेमस हो गया है. आइए जानते हैं जीरा वॉटर के फायदे, सेवन का सही तरीका और इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में-

जीरा वाटर के फायदे

पाचन सुधारना- जीरा में थाइमोल नामक एक्टिव कंपाउंड होता है जो लार के साथ मिलकर पैंक्रियाज से एंजाइम रिलीज करने में मदद करता है. इससे खाना बेहतर तरीके से पचता है और गैस, ब्लोटिंग, बर्पिंग जैसी दिक्कतों से राहत मिलती है. यह खाने के बाद बनने वाली पेट की गैस को रोकता है.

वजन घटाने में सहायक- कई रिसर्च से पता चला है कि जीरा पाउडर नियमित सेवन से वजन, बॉडी फैट, वेस्ट सरक में कमी आती है. खासकर सुबह खाली पेट लेने पर बेहतर परिणाम मिलते हैं.

इम्यूनिटी में बढ़ोतरी- जीरा विटामिन C, विटामिन A, बी-कॉम्प्लेक्स, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस तथा एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्रोस है. इसमें हाय-मॉल क्यूमिन एल्डिहाइड नाम का जरूरी तेल होता है जो सर्दी-खांसी को रोकते हैं. इसके सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है और बीमारियों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है.

स्किन के लिए फायदेमंद- जीरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रलाइज करते हैं, जिससे त्वचा की झुर्रियां कम होती हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी पड़ती है. इसके अलावा इसकी एंटी-इंफ्लेमेटरी और डिटॉक्सिफाइंग गुण पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याओं से राहत देते हैं.

ब्रेन और मेमोरी के लिए फायदेमंद- कुछ स्टडी के मुताबिक, जीरा एक्सट्रैक्ट मेमोरी और कॉग्निटिव फंक्शन को बेहतर करता है. यह स्ट्रेस और चिंता को कम करता है और  ब्रेन डैमेज रोकता है.

महिलाओं के लिए फायदेमंद- पीरियड्स में होने वाले दर्द, क्रैम्प्स, गैस और ब्लोटिंग को कम करने में मदद करता है. यह हार्मोन को बैलेंस करता है और अनियमित पीरियड्स के मरीजों के लिए लाभकारी हो सकता है.

ब्लड शुगर कंट्रोल करना- जीरा, इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाकर और इंसुलिन रेजिस्टेंस कम करके ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे डायबिटीज मैनेजमेंट में सहायता मिलती है.

कब और कैसे लें जीरा वाटर

सुबह खाली पेट जीरा वॉटर पीने से पाचन और मेटाबोलिज्म बेहतर होता है, साथ ही वजन घटाने और ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए भी इससे बेहतर समय कोई नहीं. खाने के बाद या मल त्याग से पहले या बाद में जीरा वॉटर लेने से गैस, एसिडिटी, ब्लोटिंग से बचाव होता है. सोने से पहले जीरा वॉटर लेने से स्लीप क्वॉलिटी में सुधार होता है. एक दिन में सिर्फ 1 या 2 गिलास ही जीरा वॉटर का सेवन करें. बहुत अधिक मात्रा में सेवन से उल्टी, पेट दर्द या डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं. गर्भवती, ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाएं, या जिन्हें इससे एलर्जी हो, उन्हें जीरा वाटर से बचना चाहिए. किसी भी मेडिकल कंडीशन के मामले में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.

---- समाप्त ----

Read Entire Article