वाराणसी MSc छात्रा हत्याकांड: प्रेमी ने ढाबे पर रेता अलका का गला, फिर भाग गया बहन के यहां

4 days ago 2

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में हुए MSc छात्रा अलका बिंद हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी का नाम साहब बिंद है. एनकाउंटर के दौरान उसके पैर में गोली लगी है. उसने बताया कि पिछले काफी टाइम से अलका से उसके प्रेम संबंध थे. वह शादी का दबाव बना रही थी. साथ ही पैसों की डिमांड करती रहती थी. अक्सर वाद-विवाद होता था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.  

आपको बता दें कि बीते गुरुवार को रूपापुर गांव स्थित होटल विधान बसेरा के एक कमरे में 22 वर्षीय अलका बिंद नामक MSc फर्स्ट ईयर की छात्रा की गला रेतकर हत्या की गई थी. पुलिस को उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला था. पूछताछ में पता चला कि अलका के साथ एक युवक भी मौजूद था, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया. हत्याकांड में उसे नामजद किया गया था. 

यह भी पढ़ें: वाराणसी: ढाबे के कमरे में MSc छात्रा की गला रेतकर हत्या, साथ आया लड़का फरार, घर से एग्जाम का बताकर निकली थी मृतका

पुलिस ने उस युवक की डिटेल निकाली तो पता चला कि उसका नाम साहब बिंद पुत्र डंगर बिंद है. साहब मिर्जापुर के थाना कछवा बाजार का रहने वाला है. उसकी लोकेशन भदोही में स्थित अपनी बहन के घर पाई गई, जहां से उसे मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. 

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को घटनास्थल ले जाया गया, लेकिन मौके का निरीक्षण करते समय अभियुक्त ने अचानक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया. जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्काल आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई.  इसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. घायल अवस्था में अभियुक्त को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत खतरे से बाहर है. 

यह भी पढ़ें: वाराणसी एयरपोर्ट रोड पर VIP सड़क धंसी, 15 फीट गहरा हुआ गड्ढा, PWD ने बालू भरकर किया ठीक

गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त साहब बिंद से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अलका बिंद हत्या करना स्वीकार कर लिया. साहब ने बताया कि वह गुजरात के सूरत शहर में परिधान मशीन यूनिट में कार्य करता है और मृतका से उसकी मुलाकात वर्ष 2024 में एक शादी समारोह के दौरान थाना मेहंदीगंज क्षेत्र में हुई थी. बाद में दोनों के मध्य प्रेम संबंध स्थापित हो गए. अभियुक्त के अनुसार, नवरात्रि और होली के अवसर पर दोनों की पूर्व में होटल विधान बसेरा में दो बार मुलाकात हो चुकी थी. 

साहब बिंद द्वारा बताया गया कि मृतका द्वारा बार-बार पैसों की मांग की जाती थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई. 2 जुलाई को वह सूरत से वाराणसी पहुंचा, होटल में कमरा लिया और पूर्व नियोजित योजना के मुताबिक अलका को बुलाकर चाकू से गले पर वारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पहचान छुपाने की नीयत से मृतका का मोबाइल और एडमिट कार्ड लेकर फरार हो गया. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article