वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के दौरान 4 दर्जन से ज्यादा जीवित कछुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बरामद कछुओं की कीमत 12 लाख रुपये बताई गई है. गिरफ्तार तस्कर कछुओं को जौनपुर के शाहगंज से पश्चिम बंगाल लेकर जा रहा था, तभी जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जीआरपी पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 8/9 के पूर्वी छोर काशी साइड शौचालय के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. शक होने पर उस व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गयी. जिसमें उसने बताया की साहब मेरे पास दो पिट्ठू बैग है. जिनमें अवैध कछुए हैं. जिस पर दोनों बैग के अंदर देखा गया तो प्रत्येक बैग में जूट के बोरे में 24-24 कुल 48 अदद जिन्दा कछुए थे. जिसकी कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताया गया.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: तंत्र-मंत्र के लिए ले जाए जा रहे 35 प्रतिबंधित कछुए ट्रेन से बरामद, लाखों में है कीमत
पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सुधांशु मोहन बताया है. आरोपी जिला नादिया पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वह कछुआ पश्चिम बंगाल लेकर जा रहा था. प्रथम दृष्टया प्रकरण कछुआ कि तस्करी से संबंधित होने के कारण क्षेत्रीय वन अधिकारी वाराणसी रेंज को सूचना दिया गया. बरामद कछुआ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसूची के प्राणी हैं. जिसके संबंध में विधिक कार्रवाई वन विभाग की टीम की तरफ से की जा रही है.
जीआरपी इंस्पेक्टर रजौल नागर ने बताया कि कछुआ जौनपुर के शाहगंज से तस्करी करके पश्चिम बंगाल लेकर जाया जा रहा था. फिलहाल कछुए को बरामद कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
---- समाप्त ----