वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे के पास कमरे में एमएससी की छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक छात्रा की पहचान अलका बिंद (22) के रूप में हुई है. गला रेतकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. शव के पास खून लगा चाकू पड़ा मिला है.
वहीं, छात्रा को ढाबे के कमरे में लेकर आने वाला युवक लापता है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: हाजीपुरः छात्रा हत्याकांड का खुलासा, रेप में नाकाम होने पर किया था मर्डर, महिला समेत 5 गिरफ्तार
दरअसल, अलका बिंद ढाबे से 300 मीटर दूर स्थित एक डिग्री कॉलेज में एमएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. बीती शाम को वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया. खोजबीन के दौरान मेहंदीगंज निवासी छात्रा कमरे में मृत अवस्था में मिली. मृतका की सहेलियों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि अलका बिंद बुधवार की सुबह ही लगभग 9:30 बजे अपने कॉलेज के नजदीक स्थित होटल विधान बसेरा ढाबे के कमरे में पहुंच गई थी. जहां पहले से ही लगभग 9:15 बजे के आसपास एक युवक पहुंचा हुआ था. फिर ना जाने कब युवक के मौके का फायदा उठाकर ढाबे से भाग गया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवक की तलाश में जुट गई है. ढाबे के कुछ कर्मचारियों को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
इस मामले में वाराणसी पुलिस की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है जिसके मुताबिक, ग्राम मेहंदीगंज, थाना मिर्जामुराद, निवासी 22 वर्षीय एक युवती घर से कॉलेज के लिए निकली थी. लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. इसके बाद युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में होटल विधान बसेरा ढाबा के पीछे, रूपापुर स्थित एक पक्के मकान के कमरे में पाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह सुबह एक युवक के साथ उक्त होटल के कमरे में गई थी. शाम को सफाई के लिए गए एक होटल कर्मी द्वार कमरे में युवती का शव देखा गया.
पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का प्रतीत हो रहा है. युवती के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. जांच-पड़ताल चल रही है.