विटारा से लंबी... 5-स्टार सेफ्टी, देखते रह जाएंगे मारुति की पहली ADAS एसयूवी Victoris

4 days ago 2

Maruti Victoris

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Maruti Victoris को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. नई Maruti Victoris का लुक और डिज़ाइन देखकर लगता है कि, ये काफी हद तक ई-विटारा से प्रेरित है. इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहतर बनाते हैं. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris

Maruti Victoris कंपनी के Arena डीलरशिप का फ्लैगशिप मॉडल है और इसे कंपनी के एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेचेगी, जो देश भर के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है, जिसे 11,000 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris

कंपनी ने इस एसयूवी को कुल 6 वेरिएंट में पेश किया है. जिसमें LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O).शामिल हैं. अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि, कंपनी इसे 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है. ये एसयूवी मारुति ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच पोजिशन करेगी. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris export

मारुति सुजुकी एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि, नई Maruti Victoris को एक ग्लोबल मॉडल के तौर पर पेश किया जा रहा है. जो न केवल भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. बल्कि भारत में बनी हुई मारुति विक्टोरिस का एक्सपोर्ट कंपनी 100 से ज्यादा देशों में करेगी. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris

मारुति सुजुकी में सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स पार्थो बनर्जी का कहना है कि, "Maruti Victoris को ख़ासतौर पर यंग जेनरेशन को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. ये एसयूवी पूरी तरह से नए और एडवांस तकनीकी से लैस हैँ इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो मारुति सुजुकी की कारों में पहले नहीं दिया गया है. (Photo: Marutisuzuki.com)

 Maruti Victoris

Maruti Victoris के डिज़ाइन की बात करें तो इसके आगे की तरफ, विक्टोरिस में क्रोम स्ट्रिप, मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट वाले पतले ग्रिल कवर से जुड़े बड़े एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं. इसका पतला ग्रिल कवर आपको हालिया लॉन्च मारुति डिजायर की याद दिला सकता है. कुल मिलाकर इसका फ्रंट लुक मारुति के ही कई कारों के मिश्रण जैसा प्रतीत होता है. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris Side Profile

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो एसयूवी में 17-इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक कलर के पिलर, सिल्वर रूफ रेल और चौकोर बॉडी क्लैडिंग इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. कार की रूफ पीछे की तरफ जाते हुए थोड़ी स्लोपी होती जातीहै. इसके अलावा डुअल-टोन कलर ऑप्शन में बॉडी कलर के साथ ब्लैक का कॉम्बीनेशन दिया गया है. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris Top View

नई मारुति विक्टोरिस में पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है. इसके पीछे की तरफ एक सेगमेंटेड एलईडी लाइट बार और 'विक्टोरिस' लैटर देखने को मिलता है. इसका रियर प्रोफाइल काफी आकर्षक है, जो इसे ब्रांड के दूसरे एसयूवी मॉडलों से थोड़ा अलग करता है. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris

Maruti Victoris में तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें 103 हॉर्सपावर वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, 116 हॉर्सपावर वाला 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप, और 89 हॉर्सपावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी ऑप्शन शामिल हैं. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris Transmission

Maruti Victoris के गियरबॉक्स ऑप्शन में पेट्रोल इंजन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के लिए ई-सीवीटी और सीएनजी वेरिएंट के लिए 5-स्पीड मैनुअल दिया गया है. विक्टोरिस खरीदारों के पास पेट्रोल-ऑटो कॉन्फ़िगरेशन के साथ ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प भी होगा. यानी ऑफरोडिंग के शौकीनों के लिए भी ये एसयूवी बेहतर साबित होगी. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris Size

Maruti Victoris साइज में मौजूदा ग्रैंड विटारा के मुकाबले थोड़ी बड़ी है. इसकी लंबाई 4,360 मिमी, चौड़ाई 1,795 मिमी, उंचाई 1,655 मिमी और इसमें 2,600 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. यानी लंबाई में ये ग्रैंड विटारा (4,345 मिमी) से बड़ी है. इसके अलावा कार का लंबा व्हीलबेस केबिन के भीतर बेहतर स्पेस प्रदान करने में मदद करता है. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris Mileage

कंपनी का दावा है कि 5 सीटों वाली इस एसयूवी का मैनुअल वेरिएंट 21.18 किमी/लीटर, ऑटोमेटिक वेरिएंट 21.06 किमी/लीटर और ऑल-व्हीलड्राइव वेरिएंट 19.07 किमी/लीटर का माइलेज देता है. वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 27.02 किमी/किग्रा का माइलेज देता है. (Photo: Marutisuzuki.com)
 

Maruti Victoris CNG

Maruti Victoris में कंपनी ने अंडरबॉडी CNG टैंक फिटमेंट दिया है. जिससे आपको बूट स्पेस से समझौता नहीं करना पड़ता है. इसमें 45 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 55 लीटर की धारिता का सीएनजी टैंक दिया गया है. जो कि लंबी दूरी की यात्रा को भी स्ट्रेस फ्री बनाने में मदद करता है. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris Features

फीचर्स के मामले में भी Maruti Victoris काफी बेहतर है. इस एसयूवी में इसमें 26.03 सेमी (10.25-इंच) का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम, सेगमेंट-फर्स्ट स्मार्ट पावर्ड टेलगेट (जेस्चर कंट्रोल के साथ), 64-रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग और एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट की भी सुविधा दी जा रही है. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris Colour Option

Maruti Victoris को कंपनी ने कुल 10 रंगों में पेश किया है. जिसमें आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, इटरनल ब्लू, सिज़लिंग रेड, मैग्मा ग्रे, ब्लूइश ब्लैक और मिस्टिक ग्रीन के साथ-साथ 3 स्टाइलिश डुअल-टोन विकल्प भी शामिल हैं, जिनमें इटरनल ब्लू विद ब्लैक रूफ, सिज़लिंग रेड विद ब्लैक रूफ और स्प्लेंडिड सिल्वर विद ब्लैक रूफ का ऑप्शन मिलेगा. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris ADAS

मारुति सुजुकी में कंपनी ने लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंटस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया है. जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन चेंज अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग और फ्रंट पास असिस्ट सिस्टम जैसे अत्याधुनिक फीचर्स दिए जा रहे हैं. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris Interior Features

Maruti Victoris के केबिन को भी प्रीमियम बनाने की पूरी कोशिश की गई है. इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डॉल्बी एटमोस्ट के साथ 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हेड-अप डिस्प्ले, केबिन एयर फिल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris

मारुति सुजुकी का दावा है कि नई Maruti Victoris सड़क पर दौड़ता थिएटर है. इसमें डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है. जो यूजर्स को अपने मूड और पसंद के अनुसार म्यूजिक को कंट्रोल करने और सेट करने की सुविधा देता है. कंपनी यह भी कह रही है कि, ये म्यूजिक सिस्टम गाने के हर नोट्स को बहुत ही बारीकी से साउंड में कन्वर्ट करता है. (Photo: Marutisuzuki.com)

Maruti Victoris Safety

विक्टोरिस में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं. लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी को भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है. जिसमें इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. मारुति डिजायर के बाद ये ब्रांड की दूसरी कार है, जिसे क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. एसयूवी रेंज ब्रेजा को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली थी. 

Read Entire Article