बिजनौर के अलीपुरा गांव में एक पति ने शक के चलते अपनी दूसरी पत्नी साहिबा की चाकू से हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी ने खुद भी कीटनाशक पी लिया और वह अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और जांच जारी है.
X
बिजनौर में शख्स ने चाकू मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट (Photo: ITG)
उत्तर प्रदेश में बिजनौर जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के अलीपुरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.यहां एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
सूत्रों के अनुसार, 55 साल के आरोपी नजाकतव ने देर रात विवाद के दौरान अपनी 32 साल की पत्नी साहिबा पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल साहिबा को परिजनों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नजाकत को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी नजाकत ने खुद भी कीटनाशक पी लिया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो शादियों से उपजा शक बना हत्या की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नजाकत ने दो शादियां की थीं. साहिबा उसकी दूसरी पत्नी थी, जो उम्र में उससे काफी छोटी थी. मृतका साहिबा क्षेत्र में घर-घर जाकर सफाई और झाड़ू-पोंछे का काम करती थी. बताया जा रहा है कि नजाकत को पत्नी की उम्र कम होने की वजह से उस पर शक रहता था और इसी शक ने जानलेवा रूप ले लिया.
पुलिस कर रही है गहन जांच
थाना नजीबाबाद पुलिस और बिजनौर एसपी सिटी संजीव बाजपाई ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं और पूरे मामले की गहन जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आरोपी के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद अलीपुरा गांव में मातम का माहौल है. स्थानीय लोग इस हत्या से स्तब्ध हैं और आरोपी को सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.
---- समाप्त ----