शख्स ने बेटी को थप्पड़ मारा तो पत्नी ने जड़ा तमाचा, गुस्साए पति ने घोंट दिया उसका गला... फिर पहुंचा थाने

6 hours ago 1

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने मामूली विवाद पर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. वहीं इसके बाद हत्यारोपी पति खुद थाने पहुंचा और बोला एसएचओ साहब मैंने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया है, मुझे अरेस्ट कर लो. यह सुनकर थाने में मौजूद अधिकारी हैरान रह गए. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी की पहचान केतन के रूप में हुई है.

बेटी की पिटाई से छिड़ा विवाद

हिरासत में लेने के बाद पुलिस आरोपी को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंची. यहां बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर महिला की लाश पड़ी मिली. घर पर अन्य सदस्य भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार हत्यारोपी ने 6 साल पहले लव मैरिज की थी. मालूम हुआ कि रविवार रात को आरोपी द्वार बेटी को थप्पड़ मारने से गुस्साई पत्नी ने पति को थप्पड़ जड़ दिया था. इस बात से वह इतना भड़का कि उसने पत्नी की हत्या कर दी.

6 साल पहले की थी लव मैरिज
 
आरोपी केतन राजेंद्र पार्क के बी ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहता है. वह नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर कार्गो में काम करता है. उसकी पत्नी 31 साल की ज्योति दिल्ली के बिंदापुर की रहने वाली थी और एक कंपनी में नौकरी करती थी. दोनों की वहीं मुलाकात हुई और छह साल पहले उन्होंने लव मैरिज कर ली थी. केतन की दो बेटियां है, जिनमें एक की उम्र 4 साल है एक की 2 साल है. बी ब्लॉक के जिस मकान में केतन का परिवार रहता है, वह दो मंजिला है. ग्राउंड फ्लोर पर केतन के माता-पिता रहते हैं, जबकि वह फर्स्ट फ्लोर पर पत्नी ज्योति और दो बेटियों के साथ रहता था. केतन के पिता विनोद कुमार डॉक्टर है और घर के पास ही क्लीनिक चलाते हैं.

हत्या के बाद खुद पहुंचा थाने

परिवार का कहना है कि शनिवार की रात को ड्यूटी करने के बाद केतन घर आ गया था. रात को उसका पत्नी ज्योति के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ. इसके बाद दोनों सो गए. रविवार को केतन की छुट्टी थी. पूरे दिन वह घर ही था. शाम को फिर उसकी ज्योति के साथ लड़ाई हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि केतन ने गुस्से में ज्योति का गला दबा दिया और उसकी मौत हो गई. इसके बाद वह परिवार के लोगों को बिना बताए राजेंद्र पार्क थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीमें केतन के घर पहुंचीं. ज्योति की डेड बॉडी बिस्तर पर पड़ी थी. पुलिस ने परिवार के लोगों से भी बात की गई. उन्हें घटना के बारे में कुछ नहीं पता था. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पति-पत्नी में झगड़े होते रहते थे, लेकिन उन्हें इस घटना के बारे में नहीं पता. केतन पुलिस की हिरासत में है. पुलिस टीम अभी घरेलू कलह में ही हत्या को कारण मान रही है. वहीं पुलिस केतन से पूछताछ में जुट गई है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article