उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दबंगई की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में रहने वाले दलित युवक चरणदास अनुरागी ने बताया कि वह मंदिर गया था, तभी गांव के दबंग पुक्कन और संदीप शराब के लिए उससे पैसे मांगने लगे. चरणदास ने पैसा देने से मना किया तो आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और उसकी जेब से जबरन पैसे निकाल लिए.
इसके बाद दोनों आरोपी उसे पकड़कर गांव के मोक्षधाम की तरफ ले गए और धारदार हथियार से उसके दोनों कान काट डाले. चरणदास ने बताया कि एक कान मौके पर ही जमीन पर गिर गया जबकि दूसरा बुरी तरह से जख्मी हो गया. शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए. घायल अवस्था में चरणदास ने खुद डायल 112 और 108 एंबुलेंस को फोन कर पुलिस और मेडिकल टीम को बुलाया.
गांव के दबंगों ने काटे दलित के कान
पुलिस ने चरणदास को राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार पांडेय ने बताया कि चरणदास की तहरीर पर आरोपियों पुक्कन और संदीप के खिलाफ एससीएसटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.