दिल्ली में एक युवती ने तेजाब पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आरोप है कि वह अन्य समुदाय के युवक द्वारा शादी का वादा कर लगातार रेप और ब्लैकमेलिंग से तंग आ गई थी.
X
युवक से तंग आकर युवती ने पी लिया तेजाब
दिल्ली में 19 साल की युवती ने तेजाब पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिससे सनसनी फैल गई. लड़की फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक अन्य समुदाय के युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मालूम हुआ कि युवक शादी के झांसा देकर लंबे समय से उसका रेप कर रहा था. साथ ही वह अश्लील वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल भी करता था.
आरोप है कि इतने सब के बाद जब लड़की ने उससे शादी की बात कही तो उसने इंकार कर दिया. इसी कारण से लड़की ने तेजाब पीकर सुसाइड करने की कोशिश की. युवती की मां का आरोप है कि जब उनकी बेटी नाबालिग थी तभी से वह युवक उसका रेप कर रहा था और वह दो बार उसका अबॉर्शन भी करवा चुका था.
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस में मुकदमा दर्ज होने पर युवक का पिता लाखों रुपए देकर हम पर मामले को निपटने का दबाव भी दे रहा था. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ खास समुदाय की लड़करियों को अपने जाल में फंसाता है और पहले भी उसका संबंध कई लड़कियों से रह चुका है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पीड़िता का इलाद सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है.
Input - अमरदीप कुमार