शादी समारोह से किडनैपिंग, फिर सामूहिक बलात्कार... ऐसे पकड़े गए नाबालिग लड़की के पांच गुनहगार

22 hours ago 1

झारखंड के दुमका जिले से एक बेहद शर्मनाक वारदात सामने आई है. जहां एक 16 वर्षीय लड़की को बंदूक की नोक पर पहले अगवा किया गया और फिर एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ कई लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. बाद में पुलिस ने गैंग रेप के आरोप में एक नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. 

दुमका पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई से बताया कि सभी आरोपियों को सोमवार की शाम गिरफ्तार किया गया और मंगलवार को उन्हें यहां एक अदालत में पेश किया गया. पुलिस अफसर ने आगे बताया कि यह घटना 16 मई को मुफस्सिल पुलिस थाना इलाके में अंजाम दी गई.

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़की ने घटना के बाद 17 मई को पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि वह एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गई थी, जहां एक हथियारबंद व्यक्ति उसे जबरन अगवा करके सुनसान जगह पर ले गया.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उस जगह पर आरोपी के और चार साथी मौजूद थे. उन सभी ने मिलकर उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद वे लड़की को वहीं छोड़कर फरार हो गए. किसी तरह से लड़की वापस शादी समारोह तक पहुंची. 

मुफस्सिल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) सत्यम कुमार ने बताया कि लड़की की तहरीर मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. जिसके आधार पर एक टीम गठित की गई और सोमवार को सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को मंगलवार के दिन अदालत में पेश किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. मामले में जांच जारी है.

Live TV

Read Entire Article