शादी से कुछ दिन पहले 20 साल की लड़की को उतारा मौत के घाट, घर में मिली खून से लथपथ लाश

3 days ago 1

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सकरौली थाना क्षेत्र के बारा समसपुर गांव में एक 20 वर्षीय युवती काजल की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना बुधवार तड़के की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक सुबह जब परिवार के लोग मकान के नीचे के हिस्से में पहुंचे तो काजल को खून से लथपथ बेड पर पड़ा पाया. उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. 

घर में 20 साल की लड़की उतारा मौत के घाट

मृतका काजल की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी और जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी. घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य ऊपर के कमरे में सो रहे थे, जबकि काजल नीचे अकेली थी. हत्या की सूचना मिलते ही थाना सकरौली की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने घर में बारीकी से जांच की और साक्ष्य जुटाए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. हत्या की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में इसे योजना बनाकर की गई हत्या माना जा रहा है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article