भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल छा गए. शुभमन गिल ने यादगार पारी खेलकर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है. इस दौरान शुभमन ने विराट कोहली का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
शुभमन गिल अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं. शुभमन गिल ने 255वां रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल की. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था. कोहली ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में नाबाद 254* रन बनाए थे.
शुभमन गिल का बतौर कप्तान ये दूसरा ही टेस्ट मैच है. उन्होंने कप्तान के रूप में अपनी तीसरी ही पारी में कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में बतौर कप्तान अपने टेस्ट करियर का नया आगाज किया था. लीड्स टेस्ट मैच में शुभमन ने पहली पारी में 147 और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे.
शुभमन गिल को रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. रोहित शर्मा ने मई के महीने में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. उसी महीने विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. कोहली के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल ने तीसरे के बजाय चौथी पोजीशन पर खेलना शुरू किया है, जहां उन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर डाला है.
---- समाप्त ----