अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं. वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको के साथ शादी करने वाली हैं. इसकी तैयारियां भी जोरशोर से शुरू हो चुकी हैं. हालांकि कपल ने इस पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है. वो कोई भी डिटेल्स रिवील नहीं करना चाहते हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो, दोनों इसी साल जिंदगीभर साथ निभाने की कस्में खाएंगे.
पवित्र बंधन में बंधेंगे सेलेना-बेनी?
सेलेना और बेनी की शादी इसी साल सितंबर 2025 में शादी कर सकते हैं. पिंकविला की रिपोर्ट कहती है कि, कपल अपनी प्राइवेसी को लेकर सख्त सुरक्षा के इंतजाम कर रहे हैं. सेलेना ये भी सोच रही हैं कि शादी में मेहमानों को फोन लाना अलाउ करें या नहीं, ताकि सभी लोग शादी में पूरी तरह शामिल रह सकें. वो बेहद इंटीमेट तरीके से वेडिंग करना चाहते हैं.
मालूम हो कि सेलेना बेनी को कुछ साल से डेट कर रही हैं. पिछले साल दिसंबर 2024 में ही दोनों ने सगाई की थी.
केक नहीं कौन-सी स्वीट डिश चाहती हैं सेलेना?
रेयर ब्यूटी ब्रांड को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सेलेना अपनी शादी पर बात भी की. उन्होंने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा था लेकिन अपने फेवरेट स्वीट डिश को लेकर इच्छा जाहिर की. सेलेना ने बताया कि वो नॉर्मल तरीके का बड़ा वेडिंग केक नहीं चाहतीं. उसकी बजाय, वो चाहती हैं कि उनके और बेनी के लिए सिर्फ एक छोटा केक हो, जिसे दोनों बाद में फ्रीज करके रख सकें.
सबसे खास बात, सेलेना ने बताया कि वो अपनी नानी के बनाए बिस्कुट्स और ग्रेवी को डेजर्ट के तौर पर पसंद करती हैं. उन्होंने ये भी साफ किया कि वो किसी और की रेसिपी नहीं, बल्कि सिर्फ अपनी नानी की रेसिपी ही चाहती हैं.
कौन हैं बेनी ब्लैंको?
मालूम हो कि सेलेना बेनी को कुछ साल से डेट कर रही हैं. पिछले साल दिसंबर 2024 में ही दोनों ने सगाई की थी. बेनी ब्लैंको एक फेमस म्यूजिशियन और लिरिसिस्ट हैं. वो जस्टिन बीबर, कैटी पेरी और रिहानी जैसे कई पॉपुलर सिंगर के साथ काम कर चुके हैं. सेलेना-बेनी की शादी की खबरों ने फैंस को बहुत एक्साइटेड कर दिया है. सभी बेसब्री से इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं.
बेनी से पहले सेलेना पॉप-सिंगर जस्टिन बीबर को डेट कर चुकी हैं. दोनों का रिश्ता 8 साल चला हालांकि फिर ब्रेकअप हो गया. इसके बाद जस्टिन ने हैली बाल्डविन से शादी कर ली. कपल एक बच्चे के पेरेंट हैं.
---- समाप्त ----