शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट के दौर में भी कुछ कंपनियां शानदार डिविडेंड देती हैं. कुछ कंपनियां तो शेयर धारकों को बैंक के ब्याज से ज्यादा डिविडेंड तौर पर दे देती हैं. बाजार गिरे या चढ़े, ऐसी कंपनियां डिविडेंड से ही निवेशकों के चेहरे पर खुशी ला देती हैं. आइए जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली भारतीय कंपनियां कौन-कौन सी हैं?
दरअसल, ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट में ज्यादातर PSUs हैं, जो कि साल-दर-साल बेहतरीन डिविंडेड के जानी जाती हैं. मौजूदा समय यानी साल 2025 में टॉप कंपनियों में वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd.) ने सबसे ज्यादा 10.87% डिविडेंड बांटी है. हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने 3.0% और कोल इंडिया (Coal India) ने 5.25% का लाभांश दिया है.
इन कंपनियों ने निवेशकों को कर दिया खुश
इसके बाद Gujarat Pipavav Port ने 3.1%, HCL Technologies ने 3.2% और ITC ने 3.2% निवेशकों को डिविडेंड के तौर पर दिया है. अगर छोटी कंपनियों की बात करें तो इस साल Fortis Malar Hospitals ने 91.29%, Taparia Tools ने 19.96% और Multibase India ने 25% शामिल हैं. ये स्मॉल कैप कंपनियां उच्च यील्ड देती हैं, लेकिन जोखिम भी अधिक हो सकता है.
मिडकैप कैटेगरी में IGL का डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी है, यह शेयर फिलहाल अपने 52 वीक हाई से 23 फीसदी नीचे है. वहीं, NALCO का डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी है, यह शेयर अपने 52 वीक हाई से 26 फीसदी नीचे है. NMDC का डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी है, यह शेयर अपने 52 वीक हाई से 46 फीसदी नीचे है.
अगर पिछले 5 वर्षों (2020–2024) का आंकड़ा देखें तो भारत की कुछ कंपनियों ने निवेशकों को लगातार उच्च डिविडेंड प्रदान करती रही हैं. ये रही लिस्ट...
कोल इंडिया लिमिटेड | कोयला / ऊर्जा | 7–8% |
वेदांता लिमिटेड | धातु और खनन | 10–13% |
पावर ग्रिड लिमिटेड | एनर्जी | 6-7% |
IOC | तेल और गैस | 7-10% |
हिंदुस्तान जिंक | धातु और खनन | 5-6% |
NTPC Ltd | एनर्जी | 5-6% |
BPCL | तेल और गैस | 6-8% |
ITC | FMCG/तंबाकू | 4-5% |
NMDC | खनन | 4-5% |
REC Ltd/PFC Ltd | वित्तीय सेवा | 5-6% |
बता दें, उच्च डिविडेंड यील्ड हमेशा बेहतर निवेश को नहीं दर्शाता है, इसलिए केवल डिविडेंड यील्ड को देखकर निवेश से बचें. जैसे कि वेदांता हाई डिविडेंड यील्ड (10–13%) तक देने के लिए जानी जाती है. लेकिन इसके डिविडेंड भुगतान में अस्थिरता देखी गई है. जबकि कोल इंडिया (Coal India Ltd) लगातार बेहतरीन डिविडेंड यील्ड (7–8%) के लिए जानी जाती है. अधिकतर रिटेल निवेशकों ये कंपनी डिविडेंड के लिए पसंद है.
डिविडेंड क्या है?
लाभांश यानी डिविडेंड(Dividend) किसी कंपनी के लाभ में भागीदारों का अंश होता है, जो वह कंपनी लाभ कमाने पर अपने शेयरधारकों को देती है. किसी ज्वाइंट स्टॉक कंपनी में लाभांश, शेयरों के निश्चित मूल्य के आधार पर मिलता है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)