समंदर में ईरान की बारूदी सुरंग बिछाने की योजना! क्या फिर भड़केगी जंग?

5 days ago 2

ईरान और इजरायल के बीच भले ही युद्ध थम गया हो, लेकिन तनाव बरकरार है. खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि ईरान फारस की खाड़ी में बारूदी सुरंग बिछाने की योजना बना रहा था. उसकी तरफ से जहाजों पर नौसैनिक बारूदी माइंस लोड की गई थीं. हालांकि, ये माइंस वास्तव में बिछाई नहीं गईं, लेकिन इससे संकेत मिला कि ईरान होरमुज जलडमरूमध्य को बंद करने पर विचार कर रहा था.

Read Entire Article