मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 के पदों पर भर्ती निकाली है.
उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2025 से 28 सितंबर 2025 तक है.
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वालों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन करने वालों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
अगर आपका इस पोस्ट के लिए सेलेक्शन होता है तो 19,500 - 1,77,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. कंप्यूटर परीक्षण के आधार पर कैंडिडेट का सेलेक्शन होगा.
आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये है. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस, विकलांग के लिए 250 रुपये है.
यह परीक्षा 200 अंकों की होगी. जिसके लिए 3 घंटे दिए जाएंगे. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, तर्क, विज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान से सवाल पूछे जाएंगे.
आवेदन करने के लिए आपको एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा.