एक्टर सलमान खान एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि सलमान ने फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. सलमान खान जिस टेबल के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं, वहां एक पोस्टर भी रखा हुआ दिखाई दे रहा है.
X
एक्टर सलमान खान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को आखिरी बार फिल्म 'सिंकदर' में देखा गया था. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. 'सिकंदर' के फ्लॉप होने के बाद भाईजान अब अपने अगले प्रोजेक्ट में जुट गए है. जानकारी के मुताबिक ये फिल्म गलवान घाटी विवाद पर है, जिसे अपूर्व लखिया डायरेक्ट करने वाले हैं. इस बडे़ प्रोजेक्ट को लेकर सलमान काफी स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं. वहीं इस बीच एक्टर की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि सलमान ने फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है.
दरअसल 3 जुलाई की रात सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. इस फोटो में सलमान खान जिस टेबल के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं, वहां एक पोस्टर भी रखा हुआ दिखाई दे रहा है. ये फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं फैंस इसे लेकर भी काफी बातें कर रहे हैं.
सलमान खान ने कर दी अनाउंसमेंट
सलमान खान के इस वायरल हुए पोस्टर में वो इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने हाथ में भी कुछ पकड़ रखा है. सलमान खान ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन शेयर कर लिखा, 'मेहनत करो सही दिशा में. उन्हीं पर वो मेहरबान और बनाएगा उन्हीं को उनके हुनर का पहलवान.' अब इस कैप्शन और पोस्टर को देखकर कहा जा रहा है कि ये उनकी गलवान घाटी वाली फिल्म का लुक होने वाला है. जिसकी अनाउंसमेंट सलमान खान ने कर दी है.
फैंस के रिएक्शन आये सामने
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब सलमान की इस पोस्ट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. कई यूजर इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- 'भाईजान ने इन-डायरेक्टली गलवान घाटी वाली फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर दिया.'
वहीं एक यूजर लिखा- 'गलवान फिल्म का पोस्टर देखिए...'
बता दें कि अभी ऑफिशियल तौर पर इस फिल्म का अनाउंसमेंट नहीं हुई है. मगर इतना तो कहा जा सकता है कि भाईजान की एक पोस्ट से उनकी अगली फिल्म को लेकर बज तो बन गया है. रिपोर्ट्स की माने तो सलमान की अगली फिल्म गलवान घाटी में 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित होगी. सलमान खान इस फिल्म में कर्नल बी.संतोष बाबू की भूमिका निभाएंगे.
---- समाप्त ----