सहारनपुर में अफीम तस्करी का पर्दाफाश... पुलिस ने मां-बेटे को दबोचा, 28 लाख की अफीम बरामद

2 days ago 2

UP News: सहारनपुर में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मेरठ ANTF और थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने अफीम की तस्करी में लिप्त मां-बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी नेपाल से अफीम लाकर शताब्दी ट्रेन से हरियाणा सप्लाई करने जा रहे थे. इनके पास से करीब 28 लाख रुपये की अफीम बरामद की गई है.

X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अंतरराज्यीय अफीम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो रिश्ते में मां-बेटा हैं.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के शिवहर जिले के थाना श्यामपुर भटहा अंतर्गत झीटकाही गांव की रहने वाली संगीता देवी और संगीता के बेटे धीरज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 2 किलो 802 ग्राम अफीम, 7478 रुपये कैश, दो मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया है. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 28 लाख रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कामयाबी... 1.18 करोड़ का अफीम के साथ कमल राणा गैंग से जुड़े तस्कर गिरफ्तार

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति बड़ी मात्रा में अफीम के साथ सहारनपुर के पेपर मिल रोड स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे विश्वकर्मा चौक के पास किसी डिलीवरी प्वाइंट पर पहुंचने वाले हैं. सूचना पर ANTF और थाना सदर बाजार पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया.

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी नेपाल से अफीम खरीदते थे और बिहार के मुजफ्फरपुर में उसे छिपाकर ट्रेन से सफर करते थे. इस बार भी मां-बेटा शताब्दी ट्रेन के जरिए हरियाणा के एक ग्राहक को डिलीवरी देने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें पुलिस ने दबोच लिया.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. एसपी सिटी के अनुसार, अब इस पूरे गिरोह के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक तलाशने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नेपाल से अफीम खरीदने में कौन-कौन लोग शामिल हैं, और हरियाणा में इसका ग्राहक कौन है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article