साई-शार्दुल और बुमराह की प्लेइंग 11 से छुट्टी, इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका

5 days ago 1

England vs India 2nd Day 1 Test Match: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज 2025 का दूसरा टेस्ट बुधवार (2 जुलाई) से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के ल‍िए उतार दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया 3 बड़े बदलावों के साथ उतरी है.

X

दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हुए कई बदलाव.

दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हुए कई बदलाव.

England vs India 2nd Day 1 Test Match: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज 2025 का दूसरा टेस्ट बुधवार (2 जुलाई) से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के ल‍िए उतार दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया 3 बड़े बदलावों के साथ उतरी है. प्लेइंग इलेवन से जसप्रीत बुमराह, साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की छुट्टी हो गई है. इन तीन खिलाड़ियों की जगह वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी और आकाश दीप का मौका मिला है. 

एजबेस्टन के ल‍िए भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
 

एजबेस्टन में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक , बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स,  जोश टंग, शोएब बशीर.

बता दें कि लीड्स में हुए पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार मिली थी.

Live TV

Read Entire Article