सिर में तेल लगाकर नहीं बनाई दो चोटी, स्कूल की मैडम ने कैंची से काट डाले छात्रा के बाल

3 days ago 2

गुजरात में खेड़ा में प्राथमिक कन्या शाला में नियम के अनुसार दो चोटी और बालों में तेल ना लगाना एक छात्रा को भारी पड़ गया. यहां की टीचर संगीता बेन प्रार्थना के दौरान चेक कर रही थीं कि छात्राओं के सिर में तेल लगा है कि नहीं और वे दो चोटी बनाकर आई हैं या नहीं. तभी उन्होंने देखा कि कक्षा 8 की एक छात्रा ने दो चोटी नहीं बनाई थी. इससे गु्स्साई टीचर ने कैंची से छात्रा की चोटी ही काट डाली. अचानक ही शिक्षिक ने कैंची से छात्रा की चोटी काटी तो सब हैरान रह गए. 

टीचर ने काटी चोटी को रो पड़ी छात्रा

छात्रा ये देखते ही रोने लगी और उसने घर जाकर अपने माता-पिता से इसकी शिकायत की. छात्रा के पेरेंट्स गुस्से में स्कूल में पहुंचे और शिक्षक की इस हरकत पर आक्रोश जताया. उन्होंने हाथ में बेटी की चोटी ली हुई थी.  

स्कूल ने शिक्षिका से लिखवाया केवल माफीनामा

गौरतलब है कि पूरी घटना बुधवार को हुई, लेकिन स्कूल की प्रधानाचार्य ने मामला ठंडा करने के लिए शिक्षिका से केवल माफीनामा लिखवा दिया.जिस दिन यह घटना हुई उस दिन उनके द्वारा उच्च स्तर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई. पूरा मामला प्रकाश में आने पर दूसरे दिन गुरुवार को तालुका शिक्षा अधिकारी को जानकारी हुई तो वह स्कूल पहुंचे. तब शिक्षिका की पूरी हरकत के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया.

प्रभारी तालुका शिक्षा अधिकारी नीरज पटेल का कहना है कि, 'पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी और उच्च कार्यालय के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी. प्राचार्य के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत कार्रवाई की गई है.' जिस तरह से स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि गलती से शिक्षक से बाल कट गए मानो इससे कोई फर्क ही नही पड़ा हो.

'...तब दूसरे शिक्षक क्या कर रहे थे?'

बच्ची की मां का कहना है कि, 'स्कूल की प्रार्थना के दौरान ही यह घटना हुई है तो जब यह हुआ तब दूसरे शिक्षक क्या कर रहे थे? स्कूल से पेरेंट्स के फोन नंबर लिए जाते हैं तो क्यों लिए जाते हैं? हमें फोन करके क्यों नहीं बुलाया? हमें इस मामले में इंसाफ चाहिए.'

'बाल काटने की धमकी दी थी, गलती से कैंची चल गई'

इधर, मामले पर स्कूल के प्रधानाचार्य केतन पटेल का कहना है कि, 'प्रार्थना सभा के दौरान अनुशासन के तहत बच्चों की चेकिंग की जाती है. इस दौरान कुछ छात्राएं दो चोटी में नहीं आई थीं. इस कारण टीचर ने कैंची से उनके बाल काटने की धमकी दी थी. लेकिन गलती से कैंची से कुछ बाल कट गए. अभिभावकों की शिकायत के बाद शिक्षक से माफीनामा भी लिखवाया गया है.'

छुट्टी पर चली गई शिक्षिका

वहीं इस घटना के बाद शिक्षिका छुट्टी पर चली गई है. लेकिन इस पूरी घटना से छात्रा बहुत डरी हुई है तो दूसरी ओर उसके के माता-पिता भी इस घटना से घबराए हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं.  
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article