स्टंटबाज बुलेट सवारों पर ट्रैफिक पुलिस का शिकंजा, एक दिन में काटे 1 लाख से ज्यादा के चालान

5 days ago 1

यूपी के झांसी में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले स्टंटबाज बाइकर्स पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. यहां पटाखा फोड़ साइलेंसर लगाकर बुलेट दौड़ाने और सड़क को स्टंट का मैदान बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. एक ही दिन में 10 से ज्यादा बाइकों के चालान काटे गए, जिनकी कुल राशि 1 लाख 10 हजार से अधिक रही. दो बुलेट को मौके पर ही सीज कर दिया गया.

X

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान. (Screengrab)

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान. (Screengrab)

उत्तर प्रदेश के झांसी में मॉडिफाइड बुलेट बाइकों पर पटाखा जैसी तेज आवाज निकालने वाले स्टंटबाजों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया है. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर सड़कों को रेस ट्रैक समझने वाले इन युवाओं पर पुलिस ने एक दिन में ही तगड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 1 लाख 10 हजार 500 रुपये के चालान काटे. यही नहीं, दो बुलेट बाइकों को सीज भी कर दिया गया.

ट्रैफिक पुलिस को पिछले कुछ समय से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवा पटाखा फोड़ साइलेंसर लगाकर तेज आवाज में बुलेट दौड़ाते हैं और स्टंट करते हैं, जिससे आम लोगों में दहशत रहती है. इन बाइकों की तेज आवाज और खतरनाक स्टंट से न सिर्फ ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था, बल्कि सड़क सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही थी.

यह भी पढ़ें: लड़की को गोद में बैठाकर एक्सप्रेसवे पर दौड़ाई बाइक, नोएडा पुलिस ने काटा 53 हजार का चालान, वीडियो वायरल

इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान दो बुलेट बाइकों को पकड़ा गया, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे थे, जो तेज धमाके जैसी आवाज कर रहे थे. इसी के साथ R-15 और यामाहा जैसी स्पोर्ट्स बाइकों को भी बिना नंबर प्लेट, फॉल्टी प्लेट और ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में रोका गया.

पकड़े गए युवकों ने पुलिस के सामने गलती मानते हुए माफी मांगी और भविष्य में ऐसा न करने की बात कही, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए न सिर्फ चालान काटा, बल्कि दो बुलेट को सीज कर दिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह ने बताया कि ये स्टंटबाज यातायात नियमों का उल्लंघन कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे स्टंट करने वालों के खिलाफ हम सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे. यह कार्रवाई जारी रहेगी. जितने भी स्टंट करने वाले हैं, उनके चालान भी किए जाएंगे और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Read Entire Article