हर की पौड़ी पर कांवड़ियों का सैलाब, सावन में शिवमय माहौल

5 hours ago 1

हरिद्वार में सावन के तीसरे दिन कांवड़ यात्रियों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है। हर की पौड़ी पर ब्रह्मकुंड सहित सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए प्रवेश और निकास बिंदुओं पर व्यवस्था की है। सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है, जिसके लिए दिल्ली से उत्तराखंड तक प्रशासन के लिए चुनौतियां हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत हरिद्वार में पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है, जिसमें घुड़सवार पुलिस भी शामिल है। फर्जी साधुओं को पकड़ने के लिए देहरादून और हरिद्वार में 'ऑपरेशन कालीन' चलाया जा रहा है। कांवड़ यात्रा में देशभक्ति और सनातन के रंग भी दिख रहे हैं, जहाँ कांवड़िए तिरंगे झंडे के साथ यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा में सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल भी देखने को मिली है, जब आगरा के दो मुस्लिम युवकों ने कांवड़ उठाई है। एक कांवड़िया अपने दांतों से 101 लीटर गंगाजल की बुगीनुमा कांवड़ खींचकर यात्रा पूरी कर रहा है। इस कांवड़िए ने कहा, "मैं दांतों से एक से एक जल आ रहा हूँ गौ माता रास्ते बनाने के लिए।" राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे हैं।

Read Entire Article