जो रूट को मिला जीवनदान तो भड़के सुनील गावस्कर, बॉल ट्रैकिंग तकनीक पर उठाए सवाल

6 hours ago 1

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन एक विवादास्पद निर्णय ने मैच का रुख ही बदल दिया, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील से बचा लिया गया. इस फैसले ने न सिर्फ भारतीय कप्तान शुभमन गिल और सिराज को हैरान कर दिया बल्कि कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी बॉल ट्रैकिंग तकनीक पर कड़े सवाल खड़े किए.

क्या था पूरा मामला?

यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 38वें ओवर में घटी. सिराज की एक इनस्विंग डिलीवरी जो रूट के पैड्स पर जाकर लगी. सिराज और स्लिप कॉर्डन ने जोरदार अपील की. गिल ने इस बार DRS लेने में हिचक नहीं की, क्योंकि इससे पहले की दो अपीलों पर वे चूक चुके थे.

रिप्ले में साफ दिखा कि रूट ने काफ़ी ज़्यादा कदम आगे बढ़ाया था और गेंद सीधा लेग स्टंप के सामने लगी थी. इस वजह से टीम इंडिया को विकेट मिलने की पूरी उम्मीद थी. लेकिन बॉल ट्रैकिंग में यह दिखाया गया कि गेंद सिर्फ लेग स्टंप को 'छू' रही थी. यानी वह ‘अंपायर कॉल’ में आ गई और फील्ड अंपायर पॉल राइफल के नॉट आउट फैसले को बरकरार रखा गया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट की सचिन तेंदुलकर के इस खास क्लब में हुई एंट्री, कोहली भी नहीं कर सके ऐसा

गावस्कर का गुस्सा फूटा

सुनील गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स से साफ तौर पर कहा, 'आप कह रहे हैं कि गेंद सिर्फ स्टंप को ‘किस’ कर रही थी? बिल्कुल नहीं. वो सीधा लेग स्टंप उड़ा देती. एकमात्र अच्छी बात ये है कि भारत का रिव्यू नहीं गया.'

पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज़ जोनाथन ट्रॉट ने भी कहा, 'मैं स्तब्ध हूं. रीप्ले देखकर तो साफ लग रहा था कि गेंद स्टंप के अंदरूनी हिस्से से टकरा रही थी. मुझे यकीन नहीं हुआ कि ये मिस कर सकती है.'

इस फैसले के बाद भारत के गेंदबाज़ों का मनोबल गिरता नजर आया, और रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर 67 रन की साझेदारी कर डाली. हालांकि वाशिंगटन सुंदर ने आखिरकार रूट को 40 रन पर बोल्ड कर टीम इंडिया को राहत दी.

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

लॉर्ड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.

---- समाप्त ----

Read Entire Article