उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में महिला, युवती और एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा मेरठ-बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर हुआ जब रोडवेज बस ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
X
बस-ऑटो की टक्कर में तीन की मौत (Photo: Representational )
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में महिला, युवती और एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा मेरठ-बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर हुआ जब रोडवेज बस ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
यूपी के बुलंदशहर में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. हादसा मेरठ-बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस ने तेज रफ्तार में एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर में ऑटो में सवार 59 साल की आसिया, 22 साल की रजिया और 4 साल के मासूम नैमत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सर्किल ऑफिसर भास्कर मिश्रा ने बताया कि बस चालक घटना के तुरंत बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, स्टेट हाईवे पर अक्सर ओवरस्पीड और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण हादसे होते रहते हैं. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और आक्रोश का माहौल बना रहा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात को सुचारु किया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट है कि हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है. पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
---- समाप्त ----