भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एक खास ‘देसी मेन्यू’ परोसा गया, जिसमें चिकन टिक्का करी, दाल और पनीर कोरमा जैसे भारतीय व्यंजन शामिल थे. लॉर्ड्स मैदान न सिर्फ अपने ऐतिहासिक क्रिकेट इतिहास के लिए मशहूर है, बल्कि यहां का खास स्टेडियम कैटरिंग अनुभव भी दुनियाभर में सराहा जाता है. रविवार को मैदान में दर्शकों को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का अनूठा मेल देखने को मिला, जिसने मैच देखने के अनुभव को और भी खास बना दिया.
लॉर्ड्स के चौथे दिन का खास मेन्यू
* चिकन टिक्का करी
* पनीर कोरमा
* दाल करी
* बासमती चावल और आलू
* मिक्स सब्ज़ियां – बीन्स, मटर, स्वीटकॉर्न और एडामेमे
अन्य अंतरराष्ट्रीय व्यंजन:
* टोमैटो और बेसिल सूप
* चिकन और वाइल्ड मशरूम लज़ान्या
* फलेट ऑफ कॉड
* व्हाइटबेट, ग्रीमोलाटा, एस्पैरेगस, जुकिनी और टार्टार वेलाउट के साथ
* बटरनट स्क्वैश और स्पिनच रिसोट्टो *(V)*
यह भी पढ़ें: जो रूट को अंपायर कॉल पर मिला जीवनदान तो भड़के सुनील गावस्कर, बॉल ट्रैकिंग तकनीक पर उठाए सवाल
लॉर्ड्स की फूड हेरिटेज
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की भोजन परंपरा पुराने ब्रिटिश व्यंजनों से लेकर आधुनिक मिशेलिन-प्रेरित रेसिपीज़ तक फैली हुई है. यहां मशहूर शेफ्स जैसे टॉमी बैंक्स और टॉम केरिज की देखरेख में मेन्यू तैयार किया जाता है.
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 193 रनों की जरूरत है. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 के स्कोर पर सिमट गई. वाशिंगटन सुंदर को 4 विकेट मिले हैं. जबकि बुमराह और सिराज को दो-दो सफलताएं मिली हैं. भारत की भी शुरूआत खराब रही है और यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे. जवबा में भारतीय टीम की पहली पारी भी 387 रनों पर ही सिमटी. यानी पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा. अब लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को जीत के लिए 193 रन बनाने हैं.
---- समाप्त ----