नोएडा में शुक्रवार सुबह हुई हल्की बारिश ने एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी. सेक्टर-100 में स्थित एक प्राइवेट स्कूल के सामने सर्विस रोड अचानक धंस गई, जिससे सड़क के बीचों-बीच करीब 12 फुट चौड़ा और 15 फुट गहरा गड्ढा बन गया.
यह घटना उस वक्त सामने आई जब लोग सुबह-सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए इसी सर्विस रोड से गुजर रहे थे. हाई ट्रैफिक वाले इस रास्ते पर ऐसा गड्ढा बनना जानलेवा साबित हो सकता था. गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई वाहन मौजूद नहीं था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
हल्की बारिश में धंस गई सड़क
स्थानीय लोगों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण हर साल मानसून से पहले सड़कों की मरम्मत और जलभराव से निपटने के दावे करता है, लेकिन सच्चाई यह है कि सारी तैयारियां सिर्फ कागजों तक सीमित हैं.
12 फुट चौड़ा और 15 फुट गहरा गड्ढा
हल्की बारिश में ही अगर सड़क धंस जाए, तो प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है. घटना के बाद से लोगों में डर बना हुआ है और आसपास के रहवासियों ने प्राधिकरण से तत्काल सड़क मरम्मत और सुरक्षा इंतजामों की मांग की है.
---- समाप्त ----