कर्नाटक के हसन जिले में अचानक Heart Attack से हो रही मौतों के मामले ने प्रदेशभर में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. बीते 40 दिनों में केवल हसन जिले में 22 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है. ताजा मामला होलेनरसीपुर तालुक के सोमनहल्ली गांव के कोप्पालु से सामने आया है, जहां एक नवविवाहित युवक संजू की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
बीते सिर्फ एक दिन में चार लोगों की मौत इसी कारण हुई है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है और सरकार की तरफ से की जा रही कार्रवाइयों की जानकारी साझा की है. उन्होंने इसे बेहद गंभीर मामला करार दिया है और इसे लेकर एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है.
सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पोस्ट में लिखा, “हम हसन की हर मौत को लेकर चिंतित हैं, सच्चाई सामने लाकर रहेंगे. पिछले एक महीने में केवल एक जिले हसन में 20 से अधिक लोग हार्ट अटैक से जान गंवा चुके हैं. यह बेहद गंभीर मामला है. सरकार ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया है और सच्चाई का पता लगाने के लिए डॉ. रविंद्रनाथ (निदेशक, जयदेव हृदय विज्ञान संस्थान) की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति गठित की है. समिति को 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं."
उन्होंने बताया कि इसी समिति को फरवरी में ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि राज्य में युवाओं की अचानक हो रही मौतों के कारणों की विस्तृत जांच करे और यह भी परखा जाए कि कोविड वैक्सीन के कोई दुष्प्रभाव तो नहीं हैं. अब इस दिशा में मरीजों की जांच और आंकड़ों का विश्लेषण भी किया जा रहा है.
In the past month alone, in just one district of Hassan, more than twenty people have died due to heart attacks. The government is taking this matter very seriously. To identify the exact cause of these series of deaths and to find solutions, a committee of experts has been…
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) July 1, 2025सीएम ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप
मुख्यमंत्री ने पहली बार सार्वजनिक रूप से यह संकेत दिया कि वैश्विक शोधों में सामने आए तथ्यों के आधार पर कोविड टीकाकरण भी इन मौतों का एक कारण हो सकता है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा के कुछ नेता इस संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. पहले उन्हें अपने अंतरात्मा से पूछना चाहिए कि क्या कोविड वैक्सीन को इतनी जल्दबाज़ी में लागू करना सही था.”
स्वास्थ्य योजनाओं का हवाला, जनता को जागरूक रहने की अपील
सीएम ने कहा कि सरकार ने राज्य में पहले से ही ‘हृदय ज्योति’ और ‘गृह आरोग्य’ जैसी योजनाएं लागू की हैं, ताकि हृदय संबंधी बीमारियों का प्रारंभिक चरण में पता लगाया जा सके. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, “यदि किसी को सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण हैं तो तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराएं. इन संकेतों को नजरअंदाज न करें.”