हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 4 बच्चों समेत 5 की मौत

5 days ago 1

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. बुलंदशहर-हापुड़ रोड हाइवे पर एक बाइक पर सवार चार मासूम बच्चों सहित एक व्यक्ति की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति दानिश अपनी दो बेटियों और एक भतीजे व एक पड़ोसी बच्चे के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर स्विमिंग पूल से नहाकर वापस घर लौट रहा था. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .

जानकारी के अनुसार, हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर, मजीदपुरा निवासी 36 वर्षीय दानिश अपनी दो बेटियों महिरा (उम्र 6 वर्ष), समायरा (उम्र 5 वर्ष) तथा अपने भाई के बेटे समर (उम्र 8 वर्ष) व पड़ोसी बच्ची माहिरा (उम्र 8 वर्ष) को लेकर मुरशदपुर स्थित स्विमिंग पूल में नहाने गया था.

हाइवे पर हुआ हादसा

लौटते समय दानिश चारों बच्चों को एक ही बाइक पर बैठाकर वापस आने के दौरान जैसे ही दानिश की बाइक बुलंदशहर-हापुड़ रोड हाइवे पर पड़ाव के पास पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. इसके बाद दानिश और चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

यह भी पढ़ें: दौसा में दर्दनाक सड़क हादसा, बालाजी दर्शन को निकले परिवार के चार सदस्यों की मौत

 सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन में इस घटना में घायल हुए चारों बच्चों और दानिश को उपचार के लिए तत्काल हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया . उधर, सूचना मिलते ही दानिश और बच्चों के परिवारीजन अस्पताल पहुंच गये. जैसे ही उन्हें सभी के मृत होने की जानकारी मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया.

अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि हाफिजपुर थाना के तहत आने वाले बुलंदशहर रोड पर एक वाहन ने एक बाइक पर सवार चार बच्चों और एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसमें पांचों की मौत हुई है. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है.  

यह भी पढ़ें: नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

Live TV

Read Entire Article