उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव से 7 दिनों के अंदर तीन हिंदू युवतियां गायब हो गईं. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एक युवती के गायब होने में गांव के ही मुस्लिम युवकों का हाथ बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त लड़की को गुजरात से बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी को दबोच लिया है.
दरअसल, हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदरनगर नंगौला में पिछले 7 दिनों के अंदर हिंदू परिवार की 3 नाबालिग लड़कियों के गायब होने से सनसनी फैल गई. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी तो पता चला कि दो युवतियां अपने मन से घर से गई थीं. जबकि, एक को गांव का ही युवक ले गया था.
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: होटल में हिंदू लड़की संग पकड़ा गया मकसूद, जमकर हुई पिटाई, ब्लैकमेल कर ऐंठ रहा था पैसे
आपको बता दें कि पहला मामला 9 जुलाई को सामने आया. पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए एक युवती के घरवालों ने बताया कि सुबह जब उनकी 17 वर्षीय बेटी शौच के लिए गई थी, तभी बाइक पर सवार होकर आया सरताज उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया.
रास्ते में लड़की के भांजे ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो सरताज व उसके साथियों ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. पुलिस ने इस मामले में सरताज, महरु, छोटू, मिंटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. हफ्ते भर बाद युवती को गुजरात से बरामद कर लिया.
यह भी पढ़ें: बाल काटे, मुंह पर कालिख पोत घुमाया... अलग समुदाय की लड़की से प्रेम करने पर लड़के को बुरी तरह पीटा
पूरे मामले में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र से गायब हुईं युवतियों के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. टीम गठित कर उनकी तलाश शुरू की गई. एक युवती को गुजरात से बरामद कर लिया गया है. इसमें नामजद अभियुक्त को भी पकड़ लिया गया है.
जबकि, दूसरे केस में युवती अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. उसने अपने परिजनों को कॉल कर बताया कि वो दिल्ली के आनंद विहार में हैं. पुलिस ने उसको भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि युवती को मां-बाप ने डांट दिया था जिससे नाराज होकर वो घर से चली गई थी.
सीएओ सिटी के मुताबिक, तीसरे मामले में परिजनों ने तहरीर दी थी. उसमें मुकदमा पंजीकृत किया गया था और टीमें लगाई गई थीं. बीते दिन उस युवती को भी बरामद कर लिया गया. अब आगे की जांच-पड़ताल चल रही है. विधिक कार्यवाही जारी है.
---- समाप्त ----