हिमाचल में दरक रहे पहाड़, MP-गुजरात-महाराष्ट्र से राजस्थान तक बाढ़ जैसे हालात, 8 Videos में देखें हाल

5 days ago 2

मौसम की मार से हिमाचल प्रदेश कराह रहा है. 20 जून से अबतक हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की बीस से ज्यादा घटनाएं हुई हैं, अकेले मंडी में कई लोग घायल हैं, बादल फटने के बाद हिमाचल में तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश में पहाड़ दरक रहे हैं, तो मैदानी इलाकों में पानी बरसने के बाद बाढ़ के हालात हैं.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बादल बरसे तो बाढ़ के हालात हो गए, भोपाल रेलवे स्टेशन के आस पास के इलाकों में करीब तीन फीट तक पानी भर गया, शहर के और हिस्सों में भी बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली.

मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात, डांग और नवसारी में बाढ़ के हालात हैं, राजस्थान के पाली में तो इतना पानी बरसा की शहर समंदर हो गया, जहां तहां कारें और ट्रैक्टर पानी में फंसे हुए दिखाई दिए, अजमेर में भी यही स्थिति दिखी, महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

असम के कछार में 16 दिन पहले बना पुल टूट गया. हारंग नदी पर बना पुल ढह गया. बारिश के कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है. हालात ये है कि एनडीआरएफ और एसएफआरएफ की तैनात करनी पढ़ी है.

करनाल में बरसात के सड़कों के टूटने का मामला सामना आया है, गांव समोरा से लेकर के चुरनी तक की सड़क टूट गई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है, मामले में सड़क बनाने वाले अधिकारियों और अभियंताओं के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.

अजमेर में बारिश ने सितम ढाया है. सड़कों में घुटनों तक पानी बह रहा है. ऐसे में रेलवे के बने अंडरपास पानी से भर जाने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. दुपहिए वाहन, कार, गाड़ियां फंस रही हैं.

बारिश के मौसम में एमपी के नीमच से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा जहां जेसीबी मशीन पर बैठ लोग सड़क पार कर रहे हैं. पानी का आलम ये है कि पानी इतना ज्यादा है कि सड़क में अगर कोई उतरा तो डूबना पक्का है.

राजस्थान के पाली में आसमान से आफत बरस रही है. आलम ये है कि सड़कें पानी में डूबीं हईं हैं, उसी के साथ डूब रही है गाडि़यां. पाली में बस को पानी से बाहर निकालने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा.

तेज बरसात के कारण राजस्थान के झालावाड़ जिले में आऊ नदी में उफान आने से पुलिया पर पानी आ गया, जिससे सड़क मार्ग बन्द हो गया. गागरोन गांव में एक गर्भवती महिला समेत पांच लोगों के फंसे होने पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया.

Read Entire Article