'2029 में ही क्यों 2026 में भी तो लड़ सकती हूं चुनाव...', पॉलिटिकल कमबैक पर स्मृति ईरानी का बड़ा इशारा

7 hours ago 1

स्मृति ईरानी ने अपने पॉलिटिकल कमबैक पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी 2029 में क्या कहें, ये ना तो मैं जानती हूं और ना आप जानते हैं. बीजेपी 2026 कुछ बोल दे... 2025 में कुछ बोल दे तो.

X

 ITG)

स्मृति ईरानी. (Photo: ITG)

बीजेपी की फायरब्रांड नेता और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने आजतक से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने अपने पॉलिटिकल कमबैक को लेकर भी बात की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2029 में क्या कहें, ये ना तो मैं जानती हूं और ना आप जानते हैं. बीजेपी 2026 कुछ बोल दे... 2025 में कुछ बोल दे तो.

उन्होंने कहा कि मेरे ये माना है कि मेरे बारे में चर्चाएं बहुत होती हैं. मेयर का चुनाव होगा तो मेरी बात आएगी, विधायक का चुनाव होगा तो मेरी बात आएगी. सांसद का चुनाव होगा तो भी मेरी बात आएगी, क्योंकि मेरा नाम स्मृति ईरानी है.

'49 में तो कई लोगों का कैरियर शुरू होता है'

उन्होंने कहा कि ये पॉलीटिकल रिटायरमेंट नहीं है. 49 की उम्र में लोगों का कैरियर शुरू होता है. मैं तो तीन बार की सांसद रह चुकी हूं. पांच विभागों की मंत्री रह चुकी हूं, अभी तो लंबा चलेगा. 

उन्होंने कहा कि पार्टी कब कहां क्या दायित्व देने ये मुझे नहीं पता. मुझे इतना पता है कि संसद के माध्यम से मैंने अपनी काबिलियत को साबित किया है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article