एक तरफ़ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पुराने मित्र और टेस्ला-स्पेसएक्स के प्रमुख एलॉन मस्क को देश से बाहर निकालने की धमकी दी है. तो दूसरी ओर ट्रंप से नाराजगी और बिगड़ते रिश्तों के बीच मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर डाली है.
एलॉन मस्क ने अमेरिका में अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ की घोषणा की है. मस्क का कहना है कि यह नई पार्टी अमेरिका के दो-दलीय व्यवस्था के खिलाफ एक वैकल्पिक मंच होगा. यह आम जनता यानि आपकी आजादी को लौटाने के लिए बनाई गई है.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अटकलें
मस्क द्वारा नई पार्टी की घोषणा के बाद ऐसे क्यास लगाए जा रहे हैं कि वह 2028 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर खड़े हो सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने मस्क से पूछा कि आपका 'मिडटर्म या 2028' के लिए क्या योजना है? जवाब में मस्क ने कहा 'अगले साल'.
मस्क ने बताया है कि उनकी पार्टी आगामी मिडटर्म के चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाएगी. शुरुआत में पार्टी कुछ चुने गए कांग्रेस और सीनेट सीटों पर उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे.
राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर क्या है अमेरिका का संविधान?
अमेरिका के संविधान के अनुच्छेद II, खंड 1 के अनुसार, अमेरिका का राष्ट्रपति वही बन सकता है जिसका वहां जन्म हुआ हो. ऐसा कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति नहीं बन सकता है जिसकी पैदाइश अमेरिका में न हुई हो. मस्क ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि उनका जन्म अमेरिका में नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका में हुआ था. उन्होंने कहा था, 'दादी ज़रूर अमेरिकी थीं. लेकिन, मेरा जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ. इसलिए वह अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं'.
यह भी पढ़ें: एलॉन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का किया ऐलान, अब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर
ट्रंप के साथ पुराना गठजोड़
2024 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को विजय बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कई जगहों पर रैलियां भी की और भारी डोनेशन देकर मदद की थी. चुनाव में मिली जीत के बाद ट्रंप ने भी मस्क को रिटर्न गिफ्ट देते हुए व्हाइट हाउस के सरकारी दक्षता विभाग या DOGE की कमान सौंपी थी. हालांकि, अब दोनों के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ गई है.
सोशल मीडिया पर अभियान
एक्स पर एलॉन मस्क पर एक पोल लगाया था. इसमें उन्होंने लोगों से पूछा था कि क्या अमेरिका के लोग दो-दलीय व्यवस्था से आज़ादी चाहते हैं? इस पोल में क़रीब 12 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. दो-तिहाई लोगों ने नया राजनीतिक विकल्प चुना. जिसके जवाब में मस्क ने लिखा था कि आपको नया राजनीतिक दल मिलेगा.
Independence Day is the perfect time to ask if you want independence from the two-party (some would say uniparty) system!
Should we create the America Party?
बता दें कि मस्क ने यह नहीं बताया है कि उन्होंने पार्टी को औपचारिक तौर से कहां रजिस्टर किया गया है. अमेरिका के फेडरल चुनाव कमीशन के द्वारा हालिया रिपोर्टों में इस पार्टी का कोई आधिकारिक रजिस्ट्रेशन नहीं मिला है.
ट्रंप और मस्क के बीच टकराव
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के तीन से चार महीने तक एलॉन मस्क के साथ उनके रिश्ते सकारात्मक रहे. हालांकि, जब 'बिग ब्यूटीफुल बिल' नाम के राजकोषीय विधेयक पारित हुआ तो मस्क भड़क गए. मस्क ने इसे यह बेहद भयानक और घोटालों से भरा कांग्रेस का खर्च बिल एक शर्मनाक और घिनौना कृत्य है. जो भी सांसद इसके पक्ष में वोट किया, उन्हें शर्म आनी चाहिए—आप जानते हैं कि आपने गलत किया है. आप भली-भांति जानते हैं. वहीं, ट्रंप मस्क के रवैये से नाराज होते हुए उनके कंपनियों को दिए गए सरकारी सब्सिडी पर पुनर्विचार करने की भी बात कही है. ट्रंप के इस बयान के बाद टेस्ला के शेयर में पांच फीसदी तक गिरावट आई गई.
मस्क-ट्रंप के बीच चल रहे गतिरोध का असर 2026 के मिडटर्म चुनावों में भी देखने को मिल सकता है.
---- समाप्त ----