नेपाल में तख्तापलट के बाद चीन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. चीन के विदेश विभाग के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा है कि नेपाल अपने घरेलू हालातों को सही ढंग से संभालेगा और जल्द स्थिरता कायम होगी. चीन ने अपने नागरिकों को सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा है. आंदोलन से चार दिन पहले नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के साथ चीन में थे, जहाँ उन्होंने शांघाई कु ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन समिट में भाग लिया और फिर बीजिंग में एक भव्य परेड में शामिल हुए थे.
TOPICS: