नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार, सन नेक्स्ट और एमएक्स प्लेयर तक पर तमाम वेब सीरीज और फिल्में हैं जो रिलीज हो चुकी हैं. इन्हें आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं.
ये कहानी देवा की है जो एक रिटायर्ड कुली होता है. ये अपने दोस्त की मौत को इनवेस्टिगेट करने की ठानता है. इस दौरान इसका सामना गैंगस्टर सायमन से होता है. कैसे वो अपने दोस्त की मौत का बदला इस गैंगस्टर से लेता है, ये देखना दिलचस्प है. 'कुली' फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
नकुल मेहता, डायना पेंटी, तमन्ना भाटिया और श्वेता तिवारी की वेब सीरीज 'डू यू वान्ना पार्टनर' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. ये कहानी दो दोस्तों की हो जो मिलकर शराब का बिजनेस शुरू करते हैं.
ये कहानी उस गुट की है जो जंगल में खो जाता है. एक-दूसरे से लड़ने के अलावा ये प्रकृति का सामना कैसे करते हैं, देखने लायक कहानी है. 'मीशा' फिल्म को आप सन नेक्स्ट पर देख सकते हैं.
अनीत पड्डा और अहान पांडे की बॉक्स ऑफिस सुपरहिट फिल्म 'सैयारा', नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. ये कहानी कृष कपूर की है जो इंडस्ट्री में बतौर म्यूजीशियन अपनी पहचान बनाने को लेकर बेताब हैं. वहीं, वाणी बत्रा, अपने पुराने घाव को भरने की कोशिश में जुटी हैं. कैसे दोनों को प्यार होता है, इस फिल्म में दिखाया गया है.
एक मां अपने बेटे की गर्लफ्रेंड से मिलती है, जिसका नाम चेरी होता है. पर बेटे की गर्लफ्रेंड पर उसे शक होता है. क्या ये मां अपने बेटे को रिश्ते से बचा पाती है या नहीं, आप ये जानने के लिए 'द गर्लफ्रेंड' फिल्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'इंस्पेक्टर झेंडे', एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इसमें आपको थ्रिलर-कॉमेडी देखने को मिलेगी. मनोज बाजपेयी ने एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर मधुकर जेंडे का किरदार निभाते दिख रहे हैं.
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' भी इसी हफ्ते ओटीटी पर आ गई है. प्राइम वीडियो पर आप इसे देख सकते हैं. सिनेमाघरों में इसने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. तो उसी हिसाब से सोचकर ही इसे देखना प्रिफर करें.