नेपाल में अंतरिम सरकार के मुखिया और प्रधानमंत्री के चयन को लेकर बातचीत जारी है. इसी बीच, नए प्रधानमंत्री के दफ्तर की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह दफ्तर सिंह दरबार के भीतर एक निर्माणाधीन इमारत में तैयार किया जा रहा है, जो प्रदर्शनकारियों द्वारा हुए नुकसान से सुरक्षित रही थी. मुख्य सचिव नारायण हरियाल ने तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि "हमारी तैयारी है. जब तक राष्ट्रपति की तरफ से आगे की जो सहमति का प्रयास है वो तो जारी है लेकिन हम भी अपनी तैयारी कर रहे हैं."
TOPICS: