पटना में सनातन महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान रविवार को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी यहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में गजवा ए हिंद चाहते हैं. हम भगवा ए हिंद चाहते हैं. मैं किसी एक पार्टी का नहीं हूं, जिस पार्टी में हिंदू हैं उसी पार्टी का हूं.
X
पटना के सनातन महाकुंभ में बोलते बाबा बागेश्वर
पटना में सनातन महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान रविवार को बाबा बागेश्वर भी यहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में गजवा ए हिंद चाहते हैं. हम भगवा ए हिंद चाहते हैं. हम राष्ट्रवाद के लिए काम करेंगे, जातिवाद के लिए नहीं. मैं बिहार पहले भी आया हूं. आगे भी आता रहूंगा. बिहार में चुनाव के बाद पदयात्रा करूंगा ताकि सनातन को जोड़ पाऊं.
मैं किसी एक पार्टी का नहीं हूं, जिस पार्टी में हिंदू हैं उसी पार्टी का हूं. मैं किसी धर्म का विरोधी नहीं हूं. उन हिंदुओं का विरोधी हूं, जो सनातन में रहकर हमें जातियों में बताते हैं. एक पिता के चार बेटे हो सकते हैं, लेकिन सभी उसके लिए बराबर हैं. हम झुकेंगे नहीं, हम हार नहीं मानेंगे.
यह भी पढ़ें: ‘बिहार में का बा? बागेश्वर बाबा...!’ धीरेंद्र शास्त्री बोले - हम आ रहे पटना, सनातन महाकुंभ में होंगे शामिल
हम राजनीति नहीं, रामनीति के लिए पटना आए हैं: बागेश्वर बाबा
कहीं भाषा की लड़ाई चल रही है. कहीं क्षेत्र की लड़ाई चल रही. हिंदुओं बंटना मत. हिंदुओं कटना मत. हमें मुसलमानों से दिक्कत नहीं. ईसाइयों से दिक्कत नहीं. हमें तो जाति में बांटने वाले हिंदुओं से दिक्कत है. हम राजनीति नहीं, रामनीति के चक्कर में पटना आए हैं.
आपको बता दें कि बाबा बागेश्वर सनातन महाकुंभ में शामिल होने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से गांधी मैदान के लिए निकल गए. इस दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा कि सनातन महाकुंभ है, मुझे आमंत्रित किया गया था. मैं उसे सनातन महाकुंभ में भाग लेने के लिए गांधी मैदान आया हूं.
---- समाप्त ----