'गोली चल जावेगी' गाने पर हो रहे डांस में सच में चली गोली, 2 युवतियां घायल, आरोपी फरार

1 day ago 2

जिले के अजनर थाना क्षेत्र के बिजोरी गांव में कुएं पूजन के दौरान जश्न का माहौल उस वक्त चीख-पुकार में बदल गया, जब फिल्मी गाने 'गोली चल जावेगी...' की धुन पर सच में गोली चल गई. इस घटना में दो युवतियां घायल हो गईं. गोली चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

X

डांस के समय चली गोली

डांस के समय चली गोली

जिले के अजनर थाना क्षेत्र के बिजोरी गांव में कुएं पूजन के दौरान जश्न का माहौल उस वक्त चीख-पुकार में बदल गया, जब फिल्मी गाने 'गोली चल जावेगी...' की धुन पर सच में गोली चल गई. इस घटना में दो युवतियां घायल हो गईं. गोली चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फिल्मी अंदाज में चलाई गोली
जानकारी के मुताबिक, कल्लू अहिरवार के घर पर शनिवार रात कुआं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. रात लगभग 12 बजे जैसे ही मंच पर बहरूपिये डांसर फिल्मी म्यूजिक पर नाचने लगे, तभी अमित अहिरवार नामक युवक ने भीड़ के बीच से अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी. फिल्मी अंदाज में चलाई गई असली गोली से वहां मौजूद राधा (21 वर्ष) और रामा पत्नी कल्लू घायल हो गईं.

छतरपुर रेफर किया गया
गोली दोनों महिलाओं के पैरों में लगी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए मध्यप्रदेश के नौगांव अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें छतरपुर रेफर कर दिया गया.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद घायल युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर आरोपी अमित अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

कुएं पूजन जैसे पारंपरिक धार्मिक आयोजन में हर्ष फायरिंग की यह घटना पुलिस की निगरानी और समाज की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करती है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की लापरवाही और अवैध हथियारों के इस्तेमाल को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article