पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर शुक्रवार की रात हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संज्ञान लिया है. वहीं, अब राहुल गांधी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है.
आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है. अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम है. बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता. जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती. हर हत्या, हर लूट, हर गोली - एक चीख है बदलाव की. अब वक्त है एक नए बिहार का, जहां डर नहीं, तरक्की हो. इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है.
यह भी पढ़ें: सुपारी लेकर की गई बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या? पटना पुलिस की जांच में सामने आया गैंगस्टर कनेक्शन
पुलिस को अजय वर्मा पर है शक
हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को शक है कि हत्याकांड को सुपारी देकर अंजाम दिलवाया गया. पुलिस को शक है कि इसमें बेऊर जेल में बंद गैंगस्टर अजय वर्मा का हाथ हो सकता है. बताया जा रहा है कि शनिवार को जब पुलिस के आला अधिकारियों ने बेउर जेल में छापेमारी की थी तो वहां पर अजय वर्मा से भी पूछताछ की गई.
पुलिस को शक है की जमीन के विवाद में इस हत्या को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस हत्याकांड को सुपारी किलिंग से जोड़कर देख रही है. मामले को लेकर गोपाल खेमका के छोटे बेटे गौरव खेमका ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
तेजस्वी यादव ने भी कानून व्यवस्था को लेकर बोला हमला
खेमका हत्याकांड को लेकर तेजस्वी यादव ने भी बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार की ध्वस्त कानून व्यवस्था व बेलगाम भ्रष्टाचार पर भी अगर किसी ग़ुस्सा नहीं आ रही तो समझो उस इंसान की न्यायिक चरित्र एवं मानवीय संवेदना मर चुकी है. जात-धर्म के नाम पर सरकार की विफलताओं एवं जन भावनाओं को नजर अंदाज करना बिहार और बिहारियों के लिए घातक है. NDA के शासन में अब तक 65000 हत्याएं हो चुकी है. मजाल है अचेत मुख्यमंत्री किसी घटना पर कोई बयान दें?
---- समाप्त ----