'बोरिंग क्रिकेट में स्वागत है...', गिल ने अंग्रेज बल्लेबाजों को किया स्लेज, VIDEO

6 hours ago 1

इंग्लिश बल्लेबाजों की धीमी बैटिंग देखकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें बीच मैदान पर स्लेज किया. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की थी.

X

शुभमन गिल और जो रूट (Photo-Getty Images)

शुभमन गिल और जो रूट (Photo-Getty Images)

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से पराजित किया. अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूदा टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रही है. 10 जुलाई (गुरुवार) से शुरू हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था.

इस मुकाबले में इंग्लैंड को शुरुआती झटके नीतीश कुमार रेड्डी ने दिए. नीतीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड की पहली पारी के 14वें ओवर में सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्राउली को चलता किया. दो विकेट गिरने के बाद इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप और जो रूट संभलकर बैटिंग करने लगे.

दूसरे सेशन में तो मेजबान इंग्लैंड ने 24 ओवर्स के खेल में सिर्फ 70 रन बनाए और उसका कोई विकेट नहीं गिरा. इस दौरान जो रूट और ओली पोप ने ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंदों को छोड़ने में दिलचस्पी दिखाई, ताकि कोई नुकसान न हो.

इंग्लिश बल्लेबाजों की धीमी बैटिंग देखकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें बीच मैदान पर स्लेज किया. जसप्रीत बुमराह की एक गेंद को ओली पोप ने डक किया, तो शुभमन गिल ने इंग्लिश बल्लेबाजों से कहा, 'अब और एंटरटेनिंग क्रिकेट नहीं, गाइज. बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है.'

ब्रैंडन मैक्कुलम की कोचिंग और बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम आक्रामक रवैये के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने के जानी जाती है, लेकिन इस मुकाबले में वो बदली रणनीति के साथ उतरी. जो रूट और ओली पोप के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन इसके लिए दोनों बल्लेबाजों ने 211 गेंदें खेलीं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article