बाल कटवाने को लेकर डांटे जाने पर दो छात्रों ने स्कूल डायरेक्टर को उतार दिया मौत के घाट

7 hours ago 1

हरियाणा के हिसार में दो छात्रों ने स्कूल के डायरेक्टर की चाकू मारकर हत्या कर दी. अनुशासन के लिए डांटने पर छात्र नाराज थे. घटना के बाद आरोपी छात्र फरार हो गए हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मृतक के परिवार ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. स्कूल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है.

X

स्कूल डायरेक्टर की चाकू मारकर हत्या

स्कूल डायरेक्टर की चाकू मारकर हत्या

हरियाणा के हिसार में एक प्राइवेट स्कूल में गुरुवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. स्कूल के डायरेक्टर जगबीर सिंह पन्नू की दो छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना स्कूल परिसर के अंदर हुई और हमले के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए.

बाल कटवाने को लेकर डांटे जाने पर नाराज

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी छात्रों को स्कूल डायरेक्टर द्वारा अनुशासनहीनता को लेकर डांटा गया था. आरोप है कि बाल नहीं कटवाने और कपड़े अस्त-व्यस्त पहनने जैसी बातों पर पन्नू ने उन्हें टोका था, जिससे दोनों छात्र गुस्से में आ गए और गुरुवार को स्कूल में ही उन्हें चाकू से गोद डाला.

घायल अवस्था में 55 साल के जगबीर सिंह पन्नू को तुरंत हिसार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि दोनों आरोपी छात्र कक्षा 11वीं और 12वीं के हैं और उसी स्कूल में पढ़ते हैं जहां यह वारदात हुई.

छात्रों को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई टीम

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनदीप ने बताया कि आरोपी छात्रों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अन्य छात्रों और स्टाफ से पूछताछ जारी है. स्कूल परिसर में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक पन्नू स्कूल में काउंसलिंग गतिविधियों के तहत छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते थे. वो छात्रों से बाल छोटे रखने और सही ढंग से यूनिफॉर्म पहनने को कहते थे. माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर आरोपी छात्रों ने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठाया. जगबीर सिंह के पिता दयानंद ने सरकार से आरोपियों को कठोरतम सजा देने की मांग की है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article