गुरुग्राम के सेक्टर 57 में रहने वाली स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका पिता निकला. पिता का कहना है कि सोशल मीडिया पर रील बनाने की वजह से गांव में लोग ताने मारते थे, जिससे तनाव में आकर उसने वारदात को अंजाम दिया.
X
पिता ने टेनिस प्लेयर राधिका को मारी गोलियां (फाइल-फोटो)
गुरुग्राम के सेक्टर 57 इलाके में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही था.
राधिका यादव 25 साल की थीं और टेनिस की स्टेट लेवल की मशहूर खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने कई मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया था. लेकिन दो साल पहले चोट लगने के कारण राधिका खेल नहीं पा रही थीं और अब वह सोशल मीडिया पर रील बनाकर इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थीं.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी राधिका
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता पिछले 15 दिनों से मानसिक तनाव में था. उसका कहना है कि जब वह गांव जाता था तो लोग बेटी की रील्स को लेकर ताना मारते थे, जिससे वह शर्मिंदा महसूस करता था. इसी तनाव के चलते उसने गुस्से में आकर बेटी को एक के बाद एक तीन गोलियां मार दीं.
गांव वालों के तानों से परेशान था पिता
वारदात के बाद राधिका को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पहले परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि राधिका ने खुद को गोली मारी. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है, मामले की जांच जारी है.
---- समाप्त ----