टीवी जगत का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने नए सीजन के साथ वापस आने वाला है. इस बार शो की टैगलाइन अकल के साथ अकड़ है जिसे शो के नए प्रोमो में भी दर्शाया गया है.
X
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 लेकर आए अमिताभ बच्चन
टेलीविजन के इतिहास का सबसे सफल और लंबा चला आ रहा रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' दर्शकों के दिलों में आज भी एक खास जगह बनाए हुए है. इसके होस्ट अमिताभ बच्चन से लोगों का एक गहरा नाता जुड़ा है. पिछले 25 सालों से ये शो लोगों का मनोरंजन करता आया है. अब ये एक और सीजन के साथ टीवी पर जल्द वापस आ रहा है.
जल्द आ रहा 'कौन बनेगा करोड़पति'
कुछ समय पहले खबर थी कि अमिताभ बच्चन 'केबीसी' का नया सीजन नहीं होस्ट करने वाले हैं. कहा गया कि बिग बी की जगह सलमान खान शो को होस्ट करने वाले हैं. इसकी वजह ये बताई गई कि अमिताभ बच्चन ने निजी कारणों के चलते शो को छोड़ दिया है. हालांकि ये सब सच नहीं था. आजतक के सूत्रों ने इन सभी अफवाहों को झुठला दिया था. खुद सोनी टीवी चैनल ने बताया था कि सलमान अमिताभ बच्चन को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं.
अब इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगाने शो का नया प्रोमो सामने आया है. 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 17 इस बार एक और अनोखी टैगलाइन के साथ टीवी पर वापस आ रहा है. इस बार शो में 'जहां अकल है, वहां अकड़ है' थीम रखा गया है. अमिताभ बच्चन ने अपने 'अग्निपथ' वाले अंदाज में बताया कि इस बार उनका शो 11 अगस्त 2025 को ऑन-एयर होगा. 'केबीसी' का नया सीजन सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से आना शुरू होगा.
केबीसी के पूरे हुए 25 साल
कुछ दिनों पहले केबीसी के 25 साल पूरे हुए थे. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने भी एक पोस्ट शेयर करके शो की लेगेसी को याद किया. केबीसी खुद बिग बी के लिए भी काफी खास है. जब ये शो साल 2000 में ऑन-एयर हुआ था, तब वो भी कई परेशानियों से गुजर रहे थे. उनकी प्रोडक्शन कंपनी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ था.
अमिताभ बच्चन के पास ये आखिरी मौका था जिससे वो खुद को साबित कर सकते थे. 25 सालों की जर्नी में इस शो को शाहरुख खान ने भी होस्ट करने की कोशिश की. लेकिन अमिताभ बच्चन के आगे उनका चार्म भी फीका पड़ गया. अब वो एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रहे हैं.
---- समाप्त ----