'मानवता के लिए खतरा...', एक्ट्रेस रोजी ओ’डॉनेल पर भड़के ट्रंप, नागरिकता रद्द करने की दी धमकी

7 hours ago 1

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को टॉक शो होस्ट और अभिनेत्री रोजी ओ’डॉनेल पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी अमेरिकी नागरिकता छीनने की धमकी दे डाली. ट्रंप का यह बयान टेक्सास में आई भीषण बाढ़ और उस पर प्रशासन की प्रतिक्रिया को लेकर ओ’डॉनेल द्वारा की गई आलोचना के बाद आया है.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, "क्योंकि रोजी ओ’डॉनेल हमारे महान देश के हित में नहीं हैं, इसलिए मैं गंभीरता से विचार कर रहा हूं कि उनकी नागरिकता वापस ली जाए. वह मानवता के लिए खतरा हैं, और अगर आयरलैंड उन्हें रखना चाहता है तो वहीं रहें. गॉड ब्लेस अमेरिका!"

गौरतलब है कि रोजी ओ’डॉनेल ने इस महीने की शुरुआत में एक TikTok वीडियो पोस्ट कर टेक्सास में 4 जुलाई को आई बाढ़ पर दुख जताया था, जिसमें 119 लोगों की मौत हुई. उन्होंने इस वीडियो में ट्रंप प्रशासन की उस नीति की आलोचना की थी, जिसमें पर्यावरण निगरानी और आपदा पूर्वानुमान से जुड़ी सरकारी एजेंसियों के फंड में कटौती की गई थी.

ओ’डॉनेल ने कहा था, "टेक्सास में जो कुछ हुआ वह एक भयावह कहानी है. जब राष्ट्रपति प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली और मौसम विभाग की क्षमताएं खत्म कर देते हैं, तो हमें इस तरह के नतीजे रोज देखने को मिल सकते हैं."

ट्रंप प्रशासन, राज्य और स्थानीय अधिकारियों पर अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस बाढ़ से पहले कोई रोकथाम संभव थी? यह बाढ़ स्वतंत्रता दिवस की सुबह आई थी और इसमें कई बच्चों समेत 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई. हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को टेक्सास का दौरा किया और कहा कि इन परिस्थितियों में हमारी एजेंसियों ने असाधारण काम किया.

क्या रोजी की नागरिकता छीन सकते हैं ट्रंप?

अमेरिकी कानून के अनुसार, किसी भी जन्मजात अमेरिकी नागरिक की नागरिकता राष्ट्रपति नहीं छीन सकते. रोजी ओ’डॉनेल न्यूयॉर्क में जन्मी हैं, हालांकि इस साल की शुरुआत में वह अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ आयरलैंड में बस गईं. उन्होंने अमेरिका में हाशिए पर खड़े समुदायों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और कहा था कि जब अमेरिका में सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित होंगे, तभी लौटने पर विचार करूंगी.

ट्रंप की टिप्पणी पर ओ’डॉनेल ने दो इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रतिक्रिया दी और कहा कि ट्रंप की नाराजगी इसलिए है क्योंकि मैं उन सभी चीजों का विरोध करती हूं जिनका वह प्रतिनिधित्व करते हैं.

नई नहीं दोनों के बीच की तकरार

बता दें कि ट्रंप और ओ’डॉनेल की सार्वजनिक तकरार कोई नई नहीं है. यह विवाद 2006 में शुरू हुआ था जब ओ’डॉनेल ने एक टीवी शो 'द व्यू' पर मिस यूएसए प्रतियोगिता से जुड़ी एक विवादित घटना में ट्रंप के रवैये का मजाक उड़ाया था. उस समय ट्रंप इस प्रतियोगिता के मालिक थे.

---- समाप्त ----

Read Entire Article