क्या डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं भुट्टा? इन बातों का रखें खास ख्याल

6 hours ago 1

मॉनसून के मौसम में भुट्टा आपको हर जगह बिकता हुआ दिख जाएगा. भुट्टे का सेवन आप कई तरह से कर सकते हैं. लेकिन अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो इसका सेवन करने से पहले आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होती है. तो आइए जानते हैं डायबिटीज के मरीजों के लिए भुट्टा कितना फायदेमंद होता है और इसे खाने से ब्लड शुगर लेवल पर क्या असर पड़ता है.

क्या डायबिटज के मरीज भुट्टा खा सकते हैं?

क्या डायबिटीज के मरीज भुट्टा खा सकते हैं? एक्सपर्ट्स के अनुसार, डायबिटीज के मरीजों के लिए भुट्टा बैन नहीं है. असल में, अगर इसे बैलेंस मात्रा में और सही तरीके में खाया जाए, तो यह डायबिटीज के मरीजों के लिए नुकसानदायक साबित नहीं हो सकता है. यह फाइबर, जरूरी विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा स्रोस है. तो इसे खाते समय इसकी मात्रा का ध्यान रखें और सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें.

डायबिटीज के मरीज कैसे खाएं भुट्टा?

अगर भुट्टा को सोच-समझकर तैयार और खाया जाए, तो यह डायबिटीज के मरीजों की डाइट का एक पौष्टिक हिस्सा बन सकता है.  अपनी डाइट में फ्रेश भुट्टा को शामिल करें. अब भुट्टा को ग्रिल या उबाल कर खा सकते हैं. इसे आप अपने सलाद में भी शामिल कर सकते हैं. 

भुट्टा या चावल? डायबिटीज के मरीजों के लिए क्या बेहतर?

डायबिटीज के मरीजों के लिए, चावल की तुलना में भुट्टा एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है और यह ब्लड शुगर के लेवल पर धीरे-धीरे प्रभाव डालता है. फाइबर कार्बोहाइड्रेट के पाचन और अवशोषण को धीमा करने में मदद करता है, जिससे ब्लड शुगर के लेवल में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. हालाँकि, मात्रा पर कंट्रोल रखना जरूरी है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article