भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तीसरे दिन (12 जुलाई) के खेल का अंत नाटकीय तरीके से हुआ. इंग्लिश ओपनर जैक क्राउली ने दिन का खेल खत्म होने से पहले समय बर्बाद करने की रणनीति अपनाई, जिसके कारण भारतीय टीम सिर्फ एक ओवर कर पाई. इसके चलते भारतीय खिलाड़ियों खासकर कप्तान शुभमन गिल काफी नाराज दिखे.
जब इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में बैटिंग करने आए तो 6 मिनट का खेल बचा हुआ था. ऐसे में दो ओवर तो डाले ही जा सकते थे. लेकिन जैक क्राउली ने पहले समय बर्बाद किया, फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें चोट भी लग गई. इस वजह से भारतीय टीम केवल एक ओवर डाल पाई.
जसप्रीत बुमराह ने ताली बजाकर जैक क्राउली पर तंज कसा, जिससे साफ था कि भारतीय खेमा इस हरकत से खुश नहीं था. इंग्लैंड के पेस बॉलिंग कंसल्टेंट टिम साउदी का भी इस पूरे मामले में बयान सामने आया है. साउदी ने कहा कि जब खेल के दूसरे दिन शुभमन गिल मसाज करा रहे थे, तो किसी ने कुछ नहीं कहा, खेल में ये सब चलता रहता है.
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा, 'दिन के अंत में दोनों टीमों के बीच थोड़ी सी गर्मा-गर्मी देखना अच्छा था. कल तो शुभमन गिल खुद मैदान पर मसाज करा रहे थे, तब तो किसी ने कुछ नहीं कहा. यह सब खेल का हिस्सा है.'
टिम साउदी ने मजाकिया लहजे में कहा, 'हां, क्राउली का हाथ रात में देखा जाएगा. उम्मीद है वह खेलने के लिए फिट रहेंगे.' टिम साउदी ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए 107 टेस्ट मैचों में 391, 161 वनडे मैचों में 221 और 126 टी20 मुकाबलों में 164 विकेट झटके. साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2288 रन भी बनाए.
केएल राहुल ने कही ये बात
उधर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने जैक क्राउली का बचाव किया है. राहुल ने कहा कि एक ओपनर होने के नाते वो खुद इसे अच्छी तरह से समझते हैं. केएल राहुल ने कहा, 'मैं खुद एक ओपनर हूं और समझ सकता हूं कि क्राउली क्या कर रहे थे. आखिरी पांच मिनट में क्या हुआ, वह सबको पता है, लेकिन एक ओपनर ही इसे अच्छे से समझ सकता है. गिल का भी गुस्सा जायज था. हम चाहते थे कि दो ओवर डाले जाएं. ऐसे समय में बल्लेबाज के लिए दो ओवर खेलना मुश्किल होता है. हम उस मौके का फायदा उठाना चाहते थे.'
---- समाप्त ----