सोने की कीमतों (Gold Rate) में इस साल तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. अगर आप गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं या फिर सोने में निवेश (Gold Investment) की तैयारी है, तो ये खबर आपके लिए खास है. 2025 में इस कीमती धातु ने एक ओर सारे रिकॉर्ड तोड़ते 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर लाइफ टाइम हाई लेवल छुआ, तो वहीं अचानक इसकी कीमतों में हाई से तगड़ी गिरावट भी देखने को मिली. बीते एक सप्ताह में सोने की कीमतों में बदलाव (Gold Rate Change) की बात करें, तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर घरेलू मार्केट तक में इसकी कीमतें चढ़ी हैं. हफ्तेभर में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड (10 Gram 24 Karat Gold Price) में 800 रुपये की तेजी आई है. हालांकि, अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी सोना सस्ता मिल रहा है.
MCX पर हफ्तेभर में बदलाव
सबसे पहले बात करते हैं बीते एक सप्ताह में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों (MCX Gold Rate) में आए चेंज के बारे में, तो बीते 4 जुलाई (शुक्रवार को) 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 96,990 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, लेकिन बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 11 जुलाई (शुक्रवार) को ये 97,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इस हिसाब से देखें, तो Gold Price 840 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ा है.
हाई से इतना सस्ता है Gold
भले ही बीते हफ्ते गोल्ड प्राइस बढ़ा है, लेकिन हालिया तेजी के बावजूद सोना अपने लाइफ टाइम हाई लेवल से अभी भी काफी सस्ता मिल रहा है. गौरतलह है कि MCX Gold High लेवल 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम है और ताजा रेट से इसकी तुलना करें, तो वायदा बाजार मे अभी भी ये 3,248 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता (Gold Cheaper) मिल रहा है. घरेलू मार्केट में भी सोना कुछ दिनों में महंगा हुआ है, लेकिन यहां भी ये हाई से नीचे ही बना हुआ है
घरेलू मार्केट में रेट में क्या चेंज?
अब बताते हैं घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों के बारे में तो, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com पर अपडेटेड रेट्स के मुताबिक, हफ्तेभर में यहां भी Gold Price में उछाल आया है. बीते 4 जुलाई को 24 कैरेट सोने का भाव 97,021 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो कि पिछले शुक्रवार 11 जुलाई को बढ़कर 97,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यानी 999 शुद्धता वाले गोल्ड के दाम में 489 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है.
अन्य क्वालिटी के गोल्ड के ताजा रेट अपडेट को देखें, तो 22 कैरेट गोल्ड रेट (22 Karat Gold Rate) 95,170 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 20 कैरेट सोने का भाव 86,780 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा 18 कैरेट गोल्ड अब 78,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है, तो घरेलू मार्केट में 14 कैरेट सोना 62,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
GST और मेकिंग चार्ज से बढ़ती है कीमत
यहां एक बात ध्यान रखना जरूरी है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स की वेबसाइट पर हर रोज अपडेट होने वाले गोल्ड रेट देशभर में समान रहते हैं, लेकिन जब आप ज्वेलरी खरीदते हैं, तो फिर इस पर लगने वाला 3 फीसदी जीएसटी (GST On Gold) के साथ ही मेकिंग चार्ज को जोड़कर इसकी कीमत में इजाफा हो जाता है. अलग-अलग शहरों और राज्यों में मेकिंग चार्ज अलग-अलग हो सकता है.
सोने की शुद्धता को हॉलमार्क से पहचानें
अब एक और जरूरी बात कि आप जो सोना खरीद रहे हैं, वो कितना शुद्ध है ये आप आसानी से पता लगा सकते हैं. दरअसल, Gold Jewellery बनवाने के लिए ज्यादातर 24 कैरेट नहीं, बल्कि 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है, इसके अलावा कुछ लोग 18 कैरेट में भी ज्वेलरी बनवाते हैं. ज्वेलरी खरीदने से पहले आप उस पर अंकित हॉलमार्क से इसकी शुद्धता के बारे में जान सकते हैं. दरअसल, 24 कैरेट Gold के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंकित होता है.
---- समाप्त ----