UP: प्रतापगढ़ में हिंदू बनकर महिला से शादी करने के आरोप में मुस्लिम युवक गिरफ्तार

7 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने एक मंदिर में एक हिंदू महिला से शादी की थी. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को एक अधिकारी ने दी. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), पूर्वी, शैलेंद्र लाल ने बताया कि बेल्हा माई मंदिर के मुख्य पुजारी मंगला प्रसाद के हस्तक्षेप पर इस मामले में कार्रवाई शुरू की गई.

पुरुष और महिला को शादी करते देख मुख्य पुजारी को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. एएसपी ने बताया कि मुख्य पुजारी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि जब उन्हें कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने जोड़े का नाम पूछा.

यह भी पढ़ें: आमिर ने प्रेमजाल में फंसाकर रेप किया, फिर छांगुर बाबा से मिलवाकर धर्म परिवर्तन करा दिया... फरीदाबाद की नाबालिग लड़की का सनसनीखेज आरोप

पुलिस ने बताया कि महिला ने अपना नाम शालिनी प्रजापति बताया, जो प्रयागराज के मलाका की निवासी है. वहीं, पुरुष ने अपना नाम राजीव बताया, जो प्रयागराज के मलाका का निवासी है. एएसपी ने बताया कि जब पुलिस ने उस व्यक्ति से उसका आधार कार्ड मांगा, तो उसने अपना नाम मतलूब आलम बताया, जो प्रयागराज जिले के चंदापुर थाना क्षेत्र का निवासी है.

पुलिस ने बताया कि जब महिला से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह जबरन धर्म परिवर्तन कराने के इरादे से मंदिर में उससे शादी कर रहा था. व्यक्ति कथित तौर पर महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था.

मामला सामने आते ही हिंदू संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. एएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और महिला का अपहरण कर जबरन शादी करने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article