विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए विश्व में मौजूद बेहतर विकल्पों से तेल खरीदेगा. मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत और रूस के संबंध पुराने और मजबूत हैं, जिन्हें किसी तीसरे देश के नजरिए से देखने की आवश्यकता नहीं है. इस बयान के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूँ कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। मैंने यही सुना है मुझे नहीं पता कि ये सही है या गलत। ये एक अच्छा कदम है और देखते हैं क्या होता है.'
TOPICS: