अनीत पड्डा के टीचर्स पर भी चला फिल्म 'सैयारा' का जादू, स्कूल ने शेयर किया वीडियो

5 hours ago 1

हर साल वैसे तो भारत में हजारों फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन कुछ ही फिल्में होती हैं, जो लोगों की दिलों में बस जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म हाल ही में रिलीज हुई, जिसका नाम 'सैयारा' है. इस फिल्म में अनीत पड्डा की एक्टिंग को सभी ने सराहा है. इसी कड़ी में अनीत को उनके स्कूल ने एक वीडियो के जरिए ट्रिब्यूट दिया है, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गईं.

बता दें कि अनीत ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें उनके स्कूल के दिनों से लेकर बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म देने तक का सफर दिखाया गया है. स्कूल ने न केवल उनकी उपलब्धि पर बधाई दी, बल्कि उनके ब्राइट फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं भी दी.

क्या कहा स्कूल के टीचर्स ने?
अनीत के स्कूल की टीचर शिक्षक और स्कूल स्टाफ उनके स्टूडेंट लाइफ को याद करते नजर आए. उन्होंने अनीत को एक मेहनती और प्रतिभाशाली छात्रा बताया जो हर गतिविधि में भाग लेती थीं. वीडियो में स्कूल नाटकों की झलकियां और दोस्तों संग बिताए कुछ खसा पल भी शामिल किए गए हैं.

स्कूल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या लिखा?
स्कूल ने अनीत पड्डा के लिए लिखा,  'हमें गर्व है कि हमारी पूर्व छात्रा अनीत पड्डा ने यशराज फिल्म्स की फिल्म 'सैयारा' में लीड रोल निभाकर शानदार सफलता हासिल की है. हम उन्हें इस शानदार उपलब्धि पर दिल से बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.'

अनीत ने लिखा इमोशनल नोट
वहीं स्कूल के ट्रिब्यूट पर अनीत पड्डा काफी इमोनशन हो गई. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं समझ नहीं पा रही हूं कि इसे शब्दों में कैसे बयान करूं. इसे देखकर मेरी आंखों में आंसू थे और चेहरे पर मुस्कान. ये वो जगह है जहां मैंने सपने देखना सीखा, जहां मुझ पर भरोसा किया गया, जब मैं खुद पर भी यकीन नहीं कर पाती थी. धन्यवाद मुझे पहचानने के लिए, मेरा साथ देने के लिए और यह याद दिलाने के लिए कि चाहे मैं कितनी भी दूर चली जाऊं, मेरे पास लौटने के लिए एक घर हमेशा रहेगा.'

अब तक कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन?
बता दें कि 'सैयारा' इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है. अनीत पड्डा और अहान पांडे ने इस फिल्म से डेब्यू किया हैं. अब तक फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्ड वाइड इस फिल्म का कलेक्शन 241 करोड़ रुपये के पार हो गया है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article