'राहुल गांधी पर आक्रामक होने का दायित्व नहीं... उनके पीछे नहीं भाग सकती', बोलीं स्मृति ईरानी

8 hours ago 1

स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने राजनीतिक इतिहास पढ़ा है, अमेठी से कई दिग्गज चुनाव लड़े और हारे. शरद यादव हारे, मेनका गांधी खुद हारीं. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने उस सीट को चुना ही इसलिए क्योंकि उसका सामाजिक समीकरण ऐसा था, कि जो वोट पड़ें गांधी परिवार को ही पड़ें.

X

 ITG)

स्मृति ईरानी ने आजतक से खास बातचीत की (Photo: ITG)

बीजेपी नेता और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी से आजतक ने खास बातचीत की. इस दौरान स्मृति ने राहुल गांधी को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी पर आक्रामक होने का दायित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में गांधी परिवार ने मुझसे लड़ने से मना कर दिया. वो मेरे सामने मैदान-ए-जंग में उतरे ही नहीं. मैं उनके पीछे-पीछे नहीं भाग सकती.

स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने राजनीतिक इतिहास पढ़ा है, अमेठी से कई दिग्गज चुनाव लड़े और हारे. शरद यादव हारे, मेनका गांधी खुद हारीं. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने उस सीट को चुना ही इसलिए क्योंकि उसका सामाजिक समीकरण ऐसा था, कि जो वोट पड़ें गांधी परिवार को ही पड़ें. कोई भी इंटेलिजेंट राजनेता ऐसी सीट नहीं चुनता जहां हार निश्चित है. अगर उसे ऐसी सीट चुनाव लड़ने के लिए दी गई हो तो वो उसे पार्टी के दायित्व के रूप में स्वीकार करता है. 

स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं भले ही 2014 में चुनाव हारी थी, लेकिन मैंने 2014 से 2019 तक बहुत काम किया. इसलिए अमेठी के लोगों में ये भाव था कि मैंने वहां काम किया है, तो मुझे एक मौका देना चाहिए. स्मृति ने कहा कि अगर लोग कहते कि मैंने अमेठी के लिए काम नहीं किया तो ज्यादा दुख होता, लेकिन आज चर्चा होती है कि मैंने वहां बहुत काम किया, अमेठी में रहती भी थी. घर-घर, गांव-गांव, गली-गली घूमी, मैंने नाली तक साफ कराई, गांव में बिजली पहुंचाई, एक लाख घर बनवाए, मेडिकल कॉलेज बनवाया.

अमेठी में क्यों हारीं स्मृति?

अमेठी के लोगों ने स्मृति को क्यों नहीं जिताया? इस सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि काम और राजनीतिक समीकरण में फर्क होता है, जो राजनीति में हैं वो इसे समझते हैं, राजनीति का राष्ट्रनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मैं राष्ट्रनीति में सम्मिलित हूं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को हरा चुकी हूं तो मुझे थोड़े बहुत तंज तो सहने पड़ेंगे. 

यहां देखें पूरा VIDEO...
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article